HomePOLITICSसिर्फ 300 किलो चीनी न देने से पाकिस्तान कमज़ोर नहीं होने वाला...

सिर्फ 300 किलो चीनी न देने से पाकिस्तान कमज़ोर नहीं होने वाला : हार्दिक पटेल

नरेंद्र मोदी नहीं दे सकते पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

लखनऊ (संवाददाता) सिर्फ भारत माता की जय बोलने से देशभक्ति लागू नहीं होती। संविधान के विपरीत काम करने वालों के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होना पड़ेगा ये बयान आज सुलतानपुर में हार्दिक पटेल ने पत्रकारों के सामने दिया | उन्होंने कहा कि सेना को और मजबूत बनाने की जरूरत है। पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारजन को भाजपा का कोई भी विधायक अपनी एक माह की तनख्वाह तक देने की हिम्मत नहीं जुटा सका। मोदी पर ज़बानी प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ 300 किलो चीनी न देने से पाकिस्तान कमजोर नहीं होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है, मगर ऐसा लगता है कि पीएम मोदी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पाएंगे गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन सेअपनी पहचान बनाने वाले हार्दिक पटेल अब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक के लिए अपनी पैठ बनाने के प्रयास में हैं| वो अपने संगठन राष्ट्रीय किसान क्रांति सेनाको मज़बूत बनाने कि गरज़ से आज सुलतानपुर और प्रतापगढ़ आए हुए थे ।यहाँ आने से पहले वो सोनभद्र भी गए थे | उन्होंने दिए अपने बयान में साफ़ तौर कह दिया है कि वह किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read