HomeSTATEख़राब क़ानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर, अधिकारीयों के साथ की बैठक

ख़राब क़ानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर, अधिकारीयों के साथ की बैठक

क़ानून व्यवस्था बिगड़ने पर डीएम, एसएसपी और एसपी होंगे जिम्मेदार

लखनऊ (सवांददाता) उत्तर प्रदेश में ख़राब क़ानून व्यवस्था पर घिरती हुई प्रदेश की योगी सरकार ने भी क़ानून व्यवस्था को लेकर आज कई विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक की और उन्हें क़ानून व्यवस्था के मामले पर कड़े निर्देश दिए हैं | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि वो क़ानून व्यवस्था बिगड़ने की दशा में ज़िलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों पर सीधी कार्रवाई करेंगे |
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल थे |
ये जानकारी आज सवांददाता सम्मलेन में आयोजित हुई बैठक के बाद मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने दी | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अधिकारियों को कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने कल चिकित्सा विभाग के सभी सीएमओ को बुलाया है. परसों शिक्षा विभाग में सभी बीएसए और डीआईओएस के साथ समीक्षा होगी |
मुख्य सचिव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों सहित वरिष्ठ अधिकारी 15 से 20 जून के बीच जिलों में निरीक्षण करेंगे, जिला अस्पतालों और तहसीलों में जाएंगे। गांवों में जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे और 20 जून तक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेंगे |
उन्होंने बताया कि 45 अधिकारी अलग अलग जिलों में जाएंगे. उनकी रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद कौन सी योजनाओं का कार्यान्वयन कैसे चल रहा है, कहां दिक्कतें हैं, क्या क्या लंबित है, इसका विस्तृत विश्लेषण होगा। पाण्डेय ने बताया कि उसके बाद मुख्यमंत्री खुद सभी मंडलों में जाकर निरीक्षण करेंगे जिसके बाद  
मंडलों का भ्रमण प्रारंभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read