HomeCITYस्व. अटल जी की अस्थियों के विसर्जन के बाद गोमती नदी की...

स्व. अटल जी की अस्थियों के विसर्जन के बाद गोमती नदी की बुझी प्यास, एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक जनता का था सैलाब

लखनऊ (सवांददाता) अगर आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गोमती में विसर्जित न होती तो प्यासों की प्यास बुझने वाली गोमती सदा के लिए प्यासी रह जाती| क्योकि स्व. अटल भारत की जनता के दिलों पर राज ही नहीं करते थे, बल्कि वो सभी के लिए लोकप्रिय थे| खासकर लखनऊ से उनका गहरा रिश्ता था वो लखनऊ की जनता के दिलों पर हुकूमत करते थे, हालाँकि उनकी ये हुकूमत उनकी सरकार की वजह से नहीं बल्कि उनके स्वभाव की वजह से थी| आज लखनऊ की गोमती नदी में उनकी अस्थियां विसर्जन होने के बाद, लखनऊ की सरज़मी भी शायद सदा के लिए अटल जी की यादों को अपने सीने में समा ले| आज उनकी अस्थियों को जब लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट लाया गया तो लखनऊ के हज़ारों की तादाद में उनके चाहने वालों ने दूर से ही सही मगर उनके कलश अस्थि के दर्शन किये| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी| बताते चलें कि आज स्व. अटल जी की अस्थियां लाने वालों में मुख्यरूप से अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल थे| एयरपोर्ट से अस्थि कलश को सीधे भाजपा मुख्यालय ले जाया गया, जहां से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलश यात्रा निकाली गई और झूलेलाल पार्क में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में अस्थि कलश प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के निधन से न केवल भारतीय जनता पार्टी परिवार को ही शोक हुआ है, बल्कि समग्र राष्ट्र शोकाकुल है और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। वाजपेयीजी के अस्थि कलश के एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा सहित सरकार के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे| एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलशों पर सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक संगठनों की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अस्थि कलश अमौसी एयरपोर्ट से मुख्यमार्ग कानपुर रोड, पुरानी चुंगी, अवध चौराहा, आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग स्टेशन होता हुआ, बांसमंडी चौराहा, लाल कुआं, महाराणा प्रताप चौराहा, बार्लिगटन चौराहा भाजपा प्रदेश मुख्यालय पंहुचा, यहाँ से भाजपा कार्यालय से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए। नगर निगम नावेल्टी चौराहा, हजरतगंज कोतवाली, सुभाष चौराहा होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचा। झूलेलाल पार्क पर सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद वाजपेयी जी की अस्थियों का विसर्जन गोमती नदी में किया गया। इस अवसर पर भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने झूलेलाल पार्क पहुंच कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी| शायद ही भाजपा का कोई छोटा और बड़ा नेता हो जो इस अस्थि कलश यात्रा में शामिल न हुआ हो विधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, मंत्री रमापति शास्त्री, आरएसएस प्रचारक इंद्रेश मंत्री श्रीकांत शर्मा, एमएलसी बुक्क़ल नवाब, मोहसिन रज़ा और शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद नक़वी सहित कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल भी मौजूद थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read