HomeUTTAR PRADESHस्टार्टअप स्थापना के लिए आधारभूत संरचना तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने...

स्टार्टअप स्थापना के लिए आधारभूत संरचना तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है: मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ज

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना का आधार ही ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ की यह अभिनव योजना है। यह योजना निश्चित ही इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगी |
योगी ने कहा कि हम लोगों ने वर्ष 2018 में इस योजना को प्रारंभ किया था और आज भारत सरकार ने भी वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना को अपने स्वयं के अभियान का हिस्सा बनाकर प्रत्येक राज्य को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है |
उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि पूरी दुनिया कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रही है। ऐसे समय में स्टार्टअप व MSME सेक्टर में उम्मीद की एक नई किरण है। इस चुनौतीपूर्ण समय में सपनों को साकार व अर्थव्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में सिडबी की एक बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है | उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि सिडबी का प्रधान कार्यालय हमारे प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि MSME सेक्टर को उत्तर प्रदेश के अंदर विकसित करने में हमारे लिए एक बेहतर अवसर है |

योगी ने कहा कि मैंने अभी सिडबी के नए मुख्यालय भवन के डिस्प्ले को देखा है और इस बात को मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जो एक संकल्पना दी गई है कि ग्रीन बिल्डिंग के रूप में हम इसे विकसित करेंगे और इसमें उर्जा, जल, वेस्ट प्रोडक्ट की बचत के साथ ही जल की रीसाइक्लिंग और रिचार्जिंग की व्यवस्था तथा इसमें सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग किया जा सके, इस दृष्टि से ग्रीन बिल्डिंग का नया कांसेप्ट देने का प्रयास हुआ है। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस सोच को प्रदर्शित करता है जिसमें हम सब मिलकर ऊर्जा की बचत के साथ ही ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने और जल संरक्षण के अभियान को भी आगे बढ़ाने के लिए तथा MSME सेक्टर के प्रोत्साहन के लिए भी यहां पर जो व्यवस्था दी गई है वह अत्यंत महत्वपूर्ण है | क्योंकि हम सब जानते हैं कि सिडबी MSME सेक्टर के वित्त पोषण एवं विकास के लिए कार्य करने वाली एक प्रमुख वित्तीय संस्था है |

सिडबी के नए भवन के निर्मित होने के बाद यहां पर MSME सेक्टर से जुड़े हुए कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में तथा स्टार्टअप की स्थापना करने में हमें और भी सहूलियतें प्राप्त होंगी। यहां प्रदेश के अंदर एक नई कार्य संस्कृति देखने को मिलेगी |
योगी ने कहा कि मैं एक बार फिर से प्रबंध निदेशक, सिडबी और उनके सभी अधिकारियों को ‘स्वाबलंबन केंद्र’ के शिलान्यास के लिए हृदय से बधाई देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि यह नया भवन, उत्तर प्रदेश को उसके गौरव को प्राप्त करने में मदद करेगा | यही नहीं उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज यहां पर सिडबी के एक नए मुख्यालय के कार्य का हम लोगों ने शिलान्यास किया है। MSME सेक्टर के लिए एक नई आशा की किरण लेकर सिडबी आया है। मुझे विश्वास है कि सिडबी के साथ मिलकर उ.प्र. के MSME सेक्टर बढ़ाने में हमें मदद मिलेगी |

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read