HomeUTTAR PRADESHकोरोना वायरस से जंग कर रहे डाक्टरों और स्वास्थ कर्मियों को...

कोरोना वायरस से जंग कर रहे डाक्टरों और स्वास्थ कर्मियों को मिलेगा बड़ा तोहफा

लखनऊ,संवाददाता | जहां तक सबको पता है कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से सीधी टक्कर ले रहे हैं ,ऐसे आलम में खुद की जान जोखिम में डालकर वह सैकड़ों मरीजों की जान बचा रहे हैं | अब तक कई डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से कुछ की जान भी जा चुकी है | ऐसे में कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार ने नई योजना तैयार की है | इसके लिए अलग-अलग विभागों से आकर कोविड-19 का इलाज करने वाले डॉक्टरों को स्वास्थ विभाग वेतन के अलावा प्रोत्साहन राशि और जीवन बीमा की सुविधा भी देगा | इस सिलसिले में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 मरीज़ों के बेहतर इलाज के लिए सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिन में दो बार बैठक करने का निर्देश दिया है ,साथ ही यह भी कहा है कि सामने आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाए | मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन 1.3 लाख कोविड-19 टेस्ट पर संतुष्टि जताते हुए प्रदेश में टेस्टिंग एवं कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने पर भी बात की है |
कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए एनेस्थेटिक्स, कार्डियोलॉजिस्ट ,नेफ्रोलॉजिस्ट , चेस्ट फिजिशियन और स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से मदद ली जाएगी | इन विभागों के डॉक्टरों से पंजीकरण कराने को कहा गया है | पंजीकरण होने के बाद चिकित्सकों को 15 दिन की कोविड-19 ड्यूटी के बदले में ₹75000 और साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीमा किया जाएगा | इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों को सेवा सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र से भी नवाज़ेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read