HomeSTATEसहायक अध्यापक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने किया विधानभवन के बाहर...

सहायक अध्यापक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने किया विधानभवन के बाहर प्रदर्शन,बेकाबू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लखनऊ (सवांददाता) सहायक अध्यापक भर्ती में कटआफ घटाने और रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से आज कई बार नोकझोक हुई। पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां चलाई और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। हालाँकि प्रदर्शनकरियों के हौसले को पुलिस की लाठियां भी पस्त नहीं कर सकीं | दिनभर पुलिस प्रदर्शनकरियों से जूझती रही | लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी ज़ख़्मी हुए जिन्हे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदर्शन में शामिल कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के विज्ञापन में न्यूनतम अहर्ता 40 से 45 प्रतिशत थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे घटाकर 30 से 33 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। जिसे ध्यान में रखकर सभी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी लेकिन परीक्षा परिणाम 40 से 45 प्रतिशत अहर्ता के आधार पर जारी किया गया जिसके चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके।
68500 सहायक अध्यापक भर्ती में से 27 हजार पद खाली रह गए। उन्होंने कटआफ घटाकर रिक्त पदों को भरने की मांग की। लाठीचार्ज में ज़ख़्मी फतेहपुर के अवधेश कुमार, कानपुर के आदित्य गुप्ता, जौनपुर के आलोक कुमार, मेरठ के शाहरुख, बस्ती के रोहन जायसवाल, प्रतापगढ़ की रंजना को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read