HomeUTTAR PRADESHसरकारी कालिजों में लेक्चरर बनने के अवसर ,बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी

सरकारी कालिजों में लेक्चरर बनने के अवसर ,बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी

लखनऊ,संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में 1473 प्रवक्ता पदों पर सरकारी नौकरी की भर्तियां निकाली है। जिस की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसमें 991 पुरुष और 482 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं । भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.Up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं | इन पदों पर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे ।दरअस्ल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी चयन प्रक्रिया में बदलाव किया है ,अब राजकीय इंटर कॉलेजों में निकली 1473 प्रवक्ता पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए इंटरव्यू नहीं होंगे। बल्कि यह भर्तियां सिर्फ प्रारंभिक प्री एग्जाम और मुख्य परीक्षा के आधार पर की जाएगी ।मुख्य परीक्षा यानी मेन एग्जाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा ।मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर ही मेरिट बनेगी ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रवक्ता के पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2021है । ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है । अभयार्थी की आयु 1 जुलाई 2020 को 40 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read