HomeCrimeविवेक तिवारी हत्याकांड में परिजनों को पुलिस पर यक़ीन नहीं, मुख्यमंत्री योगी...

विवेक तिवारी हत्याकांड में परिजनों को पुलिस पर यक़ीन नहीं, मुख्यमंत्री योगी पर है भरोसा

लखनऊ (सवांददाता) लखनऊ की मकदूमपुर पुलिस चौकी के पास कार सवार विवेक तिवारी की पुलिस की गोली लगने से हुई मौत के बाद हत्यारे सिपाहियों को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन बावजूद इसके मृतक के परिजनों को पुलिस की कार्रवाई पर यक़ीन नहीं है। वह मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग कर रहे है। उनका इस प्रकरण पर कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन्होंने चुना है, वही इस मामले की आगे की कार्रवाई को खुद संभालें। आज मृतक विवेक तिवारी के घर पर मातम का माहौल रहा और कालोनी में सन्नाटा छाया रहा, इस बीच मृतक के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे कालोनी के लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के घंटों नारे लगाए | सभी का कहना था कि इस मामले कि जांच सीबीआई द्धारा करवाई जाये क्योकि पुलिस पर से उनकस यक़ीन उठ चुका है | मृतक विवेक तिवारी आइफोन कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे । विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह से पूरे मामले की जांच करने और कार्रवाई करने के लिए कहा है। दोनों आरोपी सिपाहियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी के खिलाफ गोमती नगर में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले पर आज एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने प्रेससवार्ता के दौरान कहा कि इस मामले की जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |

विवेक तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने किया कैंडल मार्च

गोमती नगर हत्याकांड के विरोध में आज कांग्रेस खुल कर मैदान में आ गई है| कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता जीपीओ पहुंच चुके है | कांग्रेस की ओर से मृतक विवेक के परिजनों को न्याय दिलाने की बात कहते हुए दीपक ने कहा कि ख़राब क़ानून व्यवस्था के कारण मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए | इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है | बताते चलें कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्यवाही किये जाने का पहले ही आदेश दे दिया है | उन्होंने जहां डीजीपी ओपी सिंह को इस हत्याकांड के बावत सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है, वहीं उन्होंने खुद भी इस मामले को गंभीरता से लिया है | यही नहीं मृतक के परिजनों ने भी योगी पर भरोसा करने की बात कही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read