HomePOLITICSलोकसभा चुनाव की तैयारी के बावत कांग्रेस ने की सीडब्ल्यूसी की बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारी के बावत कांग्रेस ने की सीडब्ल्यूसी की बैठक

लखनऊ (सवांददाता) 2019 लोकसभा चुनाव में भले ही अभी देर हो मगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा निरंतर शिलान्यास, रैलियों से शायद कांग्रेस को ये आभास होने लगा है कि प्रधान मंत्री नरेंद मोदी जल्द ही लोकसभा के चुनाव करवा सकते है शायद इसीलिए आज कांग्रेस ने अहम फैसले लेने वाली कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया। करीब पांच घंटे चली मीटिंग में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 35 दिग्गज नेताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 2019 के चुनाव का बिगुल बजा दिया गया है। बैठक में राहुल ने कहा कि ‘आज मौजूदा माहौल में देश की आकांक्षाओं को तोड़ा जा रहा है, प्रजातंत्र को खत्म किया जा रहा है। मोदी सरकार देश की अहम संस्थाओं पर अतिक्रमण कर रही है। हर जाति और युवाओं के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो इस अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए सक्षम है।’
सुरजेवाला ने बताया ‘यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि सत्ताधारी दल के द्वारा देश में नफरत का माहौल देश पर थोपा जा रहा है। पीएम मोदी को पूरा देश देख रहा है कि वह किस तरह अपने पद की गरिमा को ताक पर रख कर उसका उल्लंघन कर रहे हैं। वह इस देश की सच्चाई को देख नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो एकता पैदा करती है। जो किसी से भी भेदभाव नहीं करती है। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने बताया कि ‘हमने 40 साल के जीवन में कभी भी ऐसा माहौल नहीं देखा। किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए। भाजपा के लोग धन-बल का प्रयोग कर रहे हैं। सरकारी मशीन का दुरुपयोग कर रहे हैं। देश में अविश्वास का माहौल बन गया है इस पर पुरी कार्यसमिति ने चिंता व्यक्त की है। हम एनडीए सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read