HomeCITYलखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला में 2 कोरोना संक्रमित सहित 86...

लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला में 2 कोरोना संक्रमित सहित 86 मरीज़

लखनऊ, संवाददाता । राजधानी लखनऊ में अब कोई दिन ऐसा नहीं गुज़र रहा जिस कोरोना वायरस के प्रकोप में वृद्धि न हो रही हो । लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना वायरस पर सरकार ने खासी लगाम लगाई थी । लेकिन लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कोरोना वायरस ने जिस तरह अपनी तेज़ी दिखाना शुरू की है ,वो अपने आप में एक गंभीर विषय    है । राजधानी लखनऊ में आज (मंगलवार) को भी 86 पॉजिटिव केस मिले हैं । आज फिर पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला में स्थित अंगूरी बाग़ में एक महिला और उसके 6 वर्ष के बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है । कल ही इस महिला के पति की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उसे भर्ती करवाया गया था और अंगूरी बाग़ के उस क्षेत्र को सेनिटाइज़ करवाया गया   था । आज फिर इसी घर के दो लोगों के पॉसिटिव निकल आने के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है । इस क्षेत्र को जहाँ सील कर दिया गया है वहीँ संक्रमित महिला के घर वालों को कोरन्टाइन कर दिया गया है । साथ ही इसे नया कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है ।हालाँकि जहाँ अब तक 16 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं वहीं, 16 नए कंटेनमेंट जोन और बनाये गए हैं। जिसमें से 12 कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिए गए हैं।
लखनऊ में आज खबर लिखे जाने तक 86 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है । कश्मीरी मोहल्ला -2 , डायल 102 -33, एल०डी०ए०- 1, टिकैतगंज-1, गोमतीनगर- 2, एकतानगर- 1, जानकीपुरम-6,ऐशबाग-1, सरोजनी नायडू मार्ग-1, महानगर-1,यासीनगंज-1, इन्दिरानगर-2,कैंट -30 ,और अलीगंज में 2 मरीज़ शामिल हैं । हालाँकि लखनऊ के अस्पतालों में कुल 178 मरीज़ों के मिलने के समाचार प्राप्त हुए हैं जिनमे लखनऊ के सिर्फ 86 पाजिटिव रोगी शामिल हैं । इनमें 18 महिला एवं 66 पुरूष पाये गये हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read