HomeBIHARमुजफ्फरपुर बालिका संरक्षण गृह यौन उत्पीड़न मामले में जांच कर रही सीबीआई...

मुजफ्फरपुर बालिका संरक्षण गृह यौन उत्पीड़न मामले में जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ (सवांददाता) बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका संरक्षण गृह के यौन उत्पीड़न मामले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा जो खुद को इस मामले में बेकसूर बता रही थी लेकिन उनकी ससुराल में सीबीआई के छापे के दौरान 50 कारतूस मिलने के बाद वर्मा और उनके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। सीबीआई ने शुक्रवार को वर्मा के पटना स्थित उनके आवास और उनके बेगूसराय स्थित ससुराल समेत राज्य के चार जिलों में उनके करीब 12 ठिकानों पर छापे मारे थे।चेरिया बरियारपुर थाने के प्रभारी रंजीत कुमार रजक के अनुसार छापे के दौरान वर्मा के अर्जुन टोला स्थित ससुराल पक्ष के घर से 50 कारतूस मिलने के बाद उनके और पति चंद्रशेखर के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि ये कारतूस अलग अलग हथियारों के हैं। रजक की मने तो सीबीआई के एक अधिकारी ने दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अधिकारी का नाम नहीं बताया। मंजू वर्मा ने पिछले हफ्ते यह खुलासा होने के बाद राज्य की समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था कि उनके पति चंद्रशेखर ने इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से इस साल जनवरी से जून के बीच 17 बार बात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read