HomeCITYपिता की पिस्टल ने ली बेटी की जान ,शोकाकुल परिवार के नहीं...

पिता की पिस्टल ने ली बेटी की जान ,शोकाकुल परिवार के नहीं थम रहे आंसू

कनपटी पर पिस्टल लगाकर खिचवा रही थी मोबाईल पर फोटो             

 लखनऊ (संवाददाता) थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बाबा हजाराबाग निवासी कक्षा सात की छात्रा 12 वर्षीय आयुषी ने कल मौत से खेलते हुए हँसते-हँसते जान दे दी | आयुषी की मौत से घर में मातम का माहौल बना हुआ है | इलाक़े में रंज-ओ-ग़म का माहौल बना हुआ है |सूचना के मुताबिक़ कल शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन के लिए दारोग़ा आये थे ,हालाँकि मृतिका के पिता नरेंद्र सिंह उस समय घर पर नहीं थे ,वो आलमबाग किसी काम से गए हुए थे | पुलिस ने घर जाकर शस्त्र का लाइसेंस माँगा तो मृतिका के चाचा योगेंद्र ने पुलिस को लाइसेंस दिखाया और पुलिस ने संस्तुति करने के बाद लाइसेंस वापिस कर दिया | पिस्टल को वापिस लेकर नरेंद्र की पत्नी को दे दिया ,उन्होंने पिस्टल को बेड पर रख दिया और अपने घर के कामों में लग गईं |हालाँकि पुलिस के मुताबिक़ वो पिस्टल रखने के लिए अलमारी की चाबी ढूंढ़ने लगी थीं| इसी बीच उनकी बड़ी बेटी आयुषी और छोटी बेटी वैष्णवी जो कमरे में थी,उनमे से आयुषी ने पिस्टल उठा ली और अपनी दायीं ओर कनपटी पर लगाकर छोटी बहन से मोबाइल में फोटो लेने को कहा | इस बीच आयुषी से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली की आवाज सुनते ही सभी परिवारीजन कमरे की ओर भागे। कमरे में खून से लथपथ आयुषी पड़ी हुई थी। यह देख सभी के होश उड़ गए। परिवारीजन आनन-फानन आयुषी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां, से उसे ट्रामा रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में आयुषी की इलाज के दौरान मौत हो गई। एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची पिस्टल से खेल रही थी। मोहल्ले वालों का कहना है कि वह पिस्टल कनपटी पर लगाकर छोटी बहन से फोटो खिंचवा रही थी। इस बीच एकाएक गोली चली और उसकी कनपटी पर लग गई। जिससे बच्ची की मौत हो गई।
आयुषी के चाचा योगेंद्र ने बताया कि बेटी कुछ देर पहले कोचिंग पढ़कर आयी थी। घर पर ठाकुरगंज थाने के दारोगा मौजूद थे। बड़ी भतीजी श्रेया नीचे कमरे में पढ़ाई कर रही थी। जबकि ऊपर वैष्णवी और आयुषी थीं। दोनों के हंसने की आवाज आ रही थी।लगा कि दोनों खेल रही हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read