HomeINDIAचीन और भारत के बीच क्या जंग का तैयार हो रहा है...

चीन और भारत के बीच क्या जंग का तैयार हो रहा है माहौल ?

पीएम नरेंद्र मोदी ने की उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

लखनऊ,संवाददाता |भारत को यदि चीन हलके में ले रहा है तो शायद ये चीन की बहुत बड़ी गलती है ,क्योंकि भारत ने जो तरक़्क़ी की है उसका शायद चीन अभी तक आकलन नहीं कर सका है | हालाँकि अक्सर देखने को मिला है कि चीनी सेना ने बॉर्डर के नियमों को कई बार तोडा है ,फिर भी भारत संयम से काम लेता रहा है | यदि यही हरकत पकिस्तान द्वारा की गई होती तो अबतक भारत पकिस्तान को धूल चटा चुका होता ,इसलिए चीन अपनी हैसिययत में रहेगा तो उसके लिए उचित होगा | चीनी सैनिकों का लद्दाख सीमा पर जमावड़ा उसके गलत इरादों की निशानंदेही कर रहा है ,लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन की हर हरकत पर जहाँ नज़र रक्खें हैं वहीँ इस प्रकरण पर वो देश की शीर्ष मिलिट्री नेतृत्व के साथ पूरे हालात की समीक्षा भी कर रहे हैं |
इधर लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के एक दूसरे के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों की बढ़ी उपस्थिति के बीच भारत के लद्दाख क्षेत्र के गालवन वैली पर चीनी दावे ने इस तनातनी में और इजाफा किया है तो उधर, उत्तराखंड-हिमाचलप्रदेश के साथ चीन से जुड़े हार्सिल सेक्टर में भी चीनी सैनिकों की गतिविधियां बढ़ने की खबरें मिल रही हैं।ये बात अलग है कि इस प्रकरण पर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो बॉर्डर पर फौजों की गहमा गहमी बढ़ गई है | वैसे भारत भी लगातार इस बात का संकेत दे रहा है कि वह पूरे मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है। भारतीय सैन्य सूत्रों ने यह स्पष्ट किया है कि चीन के ऐतराज के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों व दूसरे निर्माण कार्य को जारी रखा जाएगा। लद्दाख सीमा के निकट भारतीय क्षेत्र में सड़कों और दूसरे आधारभूत ढांचों के निर्माण को रोकने के मकसद से ही चीनी सेना ने सीमा का अतिक्रमण कर तनातनी बढ़ाई है |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत व तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की | प्रधानमंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक से ये बात तो साफ़ हो गई है कि भारत ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार है |
पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख मनोज मुंकद नरवाने, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमीबर सिंह के साथ लद्दाख क्षेत्र में चीन की सैन्य सरगर्मियों और तनाव के हालात पर चर्चा की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read