HomeINDIAखुशखबरी ,आईसीएमआर की वैक्सीन की पहली डोज़ का ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल...

खुशखबरी ,आईसीएमआर की वैक्सीन की पहली डोज़ का ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल का परिणाम सफल

लखनऊ,संवाददाता | निरंतर कोविड-19 से लड़ने के लिए सिर्फ प्रदेश की सरकार नहीं संपूर्ण विश्व में वैक्सीन बनाए जाने का कार्य जारी है | हालांकि हमारे भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी की बात सामने आई है | आईसीएमआर की वैक्सीन की पहली डोज़ का ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल का परिणाम सफल रहा है | कानपुर में 333 वॉलिंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई थी | डोज़ देने के 11 दिन के बाद भी सभी वॉलिंटियर स्वस्थ हैं | वैक्सिंग लगने के बाद से किसी भी तरह के दर्द ,बुखार या उलझन की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई | बताते चलें की आईसीएमआर ने वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के लिए कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल का चयन किया है | वैक्सीन ट्रायल के डॉक्टरों ने 31 जुलाई को 22 और 1 अगस्त को 11 वर्ष के लोगों को वैक्सिंग की पहली डोज़ दी थी |अब सभी के एंटीबॉडी टेस्ट के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज़ 14 अगस्त को लगाई जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read