HomeUTTAR PRADESHउत्तर प्रदेश में 6 मई तक जारी रहेगा आंशिक कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में 6 मई तक जारी रहेगा आंशिक कर्फ्यू

लखनऊ, संवाददाता । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश में 6 मई की सुबह 7:00 बजे तक आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा । यूपी में 3 दिन के वीकेंड कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई थी,जो कि मंगलवार सुबह 7:00 बजे समाप्त होना था। फिलहाल 6 मई की सुबह 7:00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा । इस दौरान जरूरी सेवाएं ही जारी रहेगी। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आंशिक करोना कर्फ्यू 6 मई को सुबह 7:00 बजे तक जारी रहेगा। साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा कर्फ्यू जारी रहेगा। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्र में शुक्रवार रात 8:00 बजे से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 2 दिन और बढ़ा कर 6 तारीख की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है ।
शुक्रवार रात 8:00 बजे से शुरू हुआ आंशिक कोरोना कर्फ्यू अब कुल मिलाकर 5 दिन का हो गया है। इस दौरान बाजार बंद रहेंगे बेवजह किसी भी व्यक्ति के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी, साप्ताहिक मार्केट भी नहीं लगेगी, मॉल ,जिम, स्पा और ऑडिटोरियम भी बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी । मीडिया, चिकित्सा जैसे अन्य जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन जारी रहेगा । वही रेस्त्रां भी खुले रहेंगे । लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read