HomeUTTAR PRADESHकोरोना वायरस से जागरूक रहने वालों को क्यों हो रहा है कोरोना...

कोरोना वायरस से जागरूक रहने वालों को क्यों हो रहा है कोरोना ?

ज़की भारतीय

लखनऊ | कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में सिर्फ ग़रीबों को नहीं बल्कि अमीरों और नेताओं को भी लेकर ये साबित कर दिया है कि वाक़ई अभी कोरोना वायरस जीवित है | यदि बड़े नेताओं ,मंत्रियों और फिल्म स्टार्स को कोरोना अपनी ज़द में नहीं लेता तो शायद देश की जनता अब कोरोना के होने का विश्वास नहीं करती | क्योंकि दबी ज़बान में अब लोग ये कहते हुए नज़र आने लगे हैं कि भारत में कोरोना वायरस खत्म हो चुका है | लोगों का कहना है कि देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है इसलिए कोरोना बताकर उस संकट को दूर किया जा रहा है | लोगों का यहाँ तक कहना है कि दिसम्बर 2020 तक कोरोना को कांधों पर धोया जाएगा ,जिसके बाद कोरोना के खात्में का एलान कर दिया जाएगा | जिस तरह से और धार्मिक समारोह कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं ठीक उसी तरह दीपावली भी कोरोना काल के कारण सादगी से मनाई जाएगी | बहारहाल ये तो कहना है लोगों का लेकिन सरकारी आंकड़े कुछ और बता रहे हैं |
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बावत अगर देखा जाए तो अभी सितम्बर को शुरू हुए मात्र 3 दिन हुए हैं और इन तीन दिनों के अंदर 15000 लोग करोना की जद में आ चुके हैं | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | कहीं से कोरोना वायरस पर लगाम लगना मुश्किल प्रतीत हो रहा है | आपको बताते चलें कि आज गुरुवार को भी कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 240000 पार कर गई है, और जिस तेज़ी से मामले सामने आ रहे हैं उससे यह माना जा रहा है कि शनिवार तक आंकड़े ढाई लाख तक पहुंच जाएंगे |
गुरुवार को 5000 और करोना के मामले सामने आने से उत्तर प्रदेश की सरकार सकते में आ गई है |आज जहां प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं वहीं एक वरिष्ठ नेता सिराज मेहँदी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं | गुरुवार को सांसद रीता बहुगुणा को सर्दी और बुखार हुआ था , जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई और रिपोर्ट आने पर उन्होंने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में खुद को भर्ती कराया |
भाजपा सरकार में रीता बहुगुणा जोशी पहली मंत्री नहीं है जिन्हें कोरोना हुआ है बल्कि इससे पूर्व भी मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर , कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह और बाराबंकी से सांसद भूपेंद्र सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं | यही नहीं यूपी सरकार के 14 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं |
सीएम योगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश में प्रत्येक दशा में कोविड-19 के 1.5 लाख टेस्ट प्रतिदिन कराए जाने के निर्देश दिए हैं | मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर नगर ,वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में मेडिकल टेस्टिंग में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं | मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में ऑक्सीजन के कम से कम 48 घंटे के बैकअप की व्यवस्था रखने निर्देश भी दिए है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग कम से कम 48 घंटे की ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें | उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से जनपदीय स्तर के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन 10 76 के माध्यम से कोरोना की निरंतर जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं | लखनऊ में 823 लोगों को कोरोना वायरस ने आज फिर अपना शिकार बनाया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read