HomeWORLDअमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने म्यांमार से अपने पत्रकारों की रिहाई...

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने म्यांमार से अपने पत्रकारों की रिहाई के लिए उठाई आवाज़

लखनऊ (सवांददाता) अभी कुछ दिन पूर्व ही अमेरिका के राष्ट्रीपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के पत्रकारों को देशद्रोही का ख़िताब दे डाला था, लेकिन आज विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने शनिवार को म्यांमार से रायटर के दोनों पत्रकारों को तुरंत रिहा करने की अपील की है। रखाइन प्रांत में रोहिंग्‍या मुस्लिमों पर हुई हिंसा की रिपोर्टिग के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर किया गया था। माइक ने ट्विटर पर लिखा था कि सिंगापुर में आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। वहां, मैंने म्यांमार के विदेश मंत्री क्याव तिन के समक्ष रायटर के दोनों रिपोर्टरों का मसला उठाया और कहा कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। म्यांमार सरकार के प्रवक्ता झाव हेटे ने पोंपियो की टिप्पणी पर पूछे सवाल पर कहा कि यह मामला पहले ही कोर्ट में है और संविधान के मुताबिक हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है इसलिए हमें कोर्ट के निर्णय का इंतजार करना चाहिए। सनद रहे कि रायटर के दोनों पत्रकार वा लोन (28) और क्याव सोई ओ (32) को पिछले साल दिसंबर में गैर-कानूनी तरीके से देश की जानकारी जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप साबित होने पर उन्हें 14 साल तक की कैद हो सकती है। म्यांमार कोर्ट में इस साल नौ जुलाई को उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया हैं। आरोप पत्र के अनुसार उन पर ऑफिशिअल सिक्रेट्स एक्ट 1923 के उल्लंघन का आरोप है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read