HomeStrategyPoliticsअगर जनता को चौकीदार पर भरोसा है तो महामिलावट की महागिरावट तय...

अगर जनता को चौकीदार पर भरोसा है तो महामिलावट की महागिरावट तय है : पीएम मोदी

लखनऊ (संवाददाता) जम्मू जिले के अखनूर में बनाई गई राज्य की अब तक की सबसे उंची 38 फीट की जर्मन हैंगर स्टेज से जम्मू-पूंछ संसदीय सीट के मतदाताओं को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सीमापार आतंक की फैक्टरी चलाने वाले आज खौफ में हैं इस दौरान पीएम ने विपक्षियों के विरुद्ध जमकर ज़बानी हमला बोलते हुए कहा कि जब कमल का बटन दबेगा तो आतंकियों और पाकिस्तान में खौफ बढे़गा |
उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे को लेकर भी पलटवार किया और कहा कि अगर जनता को चौकीदार पर भरोसा है तो महामिलावट की महागिरावट तय है।
यही नहीं उन्होंने कहा कि आज आतंक और आतंक के सरपरस्त, ये दुआ मांग रहे है कि इस चौकीदार से जैसे तैसे छुटकारा मिल जाए और ये महा मिलावटी दिल्ली में बैठ जाएं।
पीएम ने कहा,आज जो जम्मू कश्मीर की स्थिति है उसके लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जिम्मेदार है। इन्हीं के कारण कश्मीरी पंडितों को इतना कुछ सहना पड़ा। आतंकवाद का जो जहर घुला है उसके जिम्मेदार भी यही लोग हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आतंक के साथी चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर एक बात कान खोलकर सुन लें, भारत के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा आज सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं, आतंकियों की फंडिंग से जुंड़े लिंक खंगाल रही हैं। आज जब मैं पुरानी रीति को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, एनसी और पीडीपी को नींद नहीं आ रही है। ये चौकीदार को गाली देने में लगे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read