HomePOLITICSमुसलमानों को शैक्षिक जागरूकता की आवश्यकता :डॉ.इंद्रेश कुमार

मुसलमानों को शैक्षिक जागरूकता की आवश्यकता :डॉ.इंद्रेश कुमार

लखनऊ ,संवाददाता | लखनऊ के बालागंज क्षेत्र में स्थित मुस्लिम राष्ट्रिय मंच के प्रांतीय कार्यालय परफेक्ट टॉवर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक व मुस्लिम राष्ट्रिय मंच के मार्ग दर्शक डॉ.इंद्रेश कुमार ने जहाँ कल सांय 6 बजे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पदाधिकारियों को संबोधित किया वहीँ आज दोपहर 12 बजे दूसरी बैठक भी संपन्न हुई |

डॉ इंद्रेश कुमार अपने चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं ,आज उनका तीसरा दिन था जबकि कल रात वो लखनऊ से वापिस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे | उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शैक्षिक जागरूकता की आवश्यकता है। इसके बिना, उनकी भलाई असंभव है। डॉ इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों के पिछड़ेपन के लिए उन राजाओं और नवाबों को दोषी ठहराया है। जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान, कोई विश्वविद्यालय, अस्पताल या कॉलेज स्थापित नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है, तभी अपना और देश का विकास संभव हो सकेगा ।उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिसके बिना कुछ भी हासिल करना असंभव है। बैठक में मुस्लिम बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए, इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें अपनी आंतरिक नफरतों को मिटाना होगा और एक सुंदर भारत की स्थापना करनी होगी। यह एक रंग की तरह है जहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के जागरूक लोगों ने अब निर्णय लिया है कि हम अब जाति और धर्म के नाम पर आपस में नहीं लड़ेंगे। नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत में, हम मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल के साथ अयोध्या जाएंगे और एक बड़ी बैठक करेंगे। जिससे इस देश की गंगा-जमनी सभ्यता दुनिया के हर क्षेत्र में फैले। कल की बैठक में जहाँ  स्वामी मुरारी दास जी, सैयद हसन कौसर रिज़वी , डॉ रिजवाना, डॉ शबाना आज़मी, मौलाना इरफ़ान ,मौलाना तौकीर नदवी, अंसार अहमद सूफ़ी अब्दुल वहीद , तनवीर फातिमा,अली जफर, कारी शारिक रजा, डॉ ताहिर शाह साईं बाबा, घौसिया खानम, अरीबा निक़हत ,अली हसन, जीशान अहमद, जावेद अहमद, मारिया खातुन ,अनुराग पांडे शामिल हुए वहीँ आज की बैठक में डॉ.अयाज़ अहमद सिद्दीक़ी,क़ारी अब्दुल रउफ , मौलाना हसन आज़मी, तलत जहाँ ,आसिफा बेगम ,नदीम उस्मान , डॉ.राजीव सिन्हा ,अब्दुलरहमान और पत्रकार माहिर हुसैन ने शिरकत की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read