HomeCITY100 किलो अवैध मीट के साथ दो अभियुक्तों को किया बाजारखाला पुलिस ने...

100 किलो अवैध मीट के साथ दो अभियुक्तों को किया बाजारखाला पुलिस ने गिरफ्तार

मीट कारोबारियों पर मीट बेचने पर लगी रोक हटाई जाए : खालिद रशीद फरंगी महली
मीट माफियाओं की तह तक क्यों नहीं पहुंच रही है पुलिस ?

ज़की भारतीय

लखनऊ ,संवाददाता | कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने जहाँ अन्य कारोबारों को प्रतिबंधित कर दिया था ,कार्यालय बंद करने का आदेश दे दिया था वहीँ मांस के कारोबार को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था | हालाँकि अब 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ कार्यालय खुलने के आदेश पारित किये जा चुके हैं ,यही नहीं गुटके और शराब की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को भी हटा लिया गया है | लेकिन अभी तक मांस की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को नहीं हटाया गया है,इसलिए इसकी बिक्री हर हाल में अभी तक अपराध है और जो ये अपराध करेगा उसको सजा भी मिलेगी | हालाँकि कसाइयों के लिए एक बात कही जाती है कि उनपर लाख पाबन्दी लगा दी जाए मगर वो हर हाल में ये धन्दा जारी रखते है और ये बात कसाइयों ने साबित भी कर दी |
निरंतर बाजारखाला पुलिस द्वारा मांस और इसके तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन फिर भी ये सिलसिला जारी है ,पहले तो बाजारखाला के कुछ पुलिसकर्मी स्वय इस अवैध करोबार में संलिप्त थे और इस अवैध कारोबार को बढ़ावा देने के लिए मुंह मांगी रक़म लेते थे मगर जब से इस अवैध कारोबार का एन इस लाइव न्यूज़ ने संज्ञान लेते हुए खबर दिखाई और उस खबर का संज्ञान भाजपा की एक जिला स्तर की महिला नेता नेहा सिंह ने लेते हुए इस पूरे प्रकरण की शिकायत संसद कौशल किशोर से की, साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से भी की गई |
गौरतलब है की आज फिर 100 किलो भैंस के मांस के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने ऐशबाग स्थित वाटरवर्क्स रोड से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है |             एसीपी बाजारखाला अनिल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आज वाटरवर्क्स रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी ,तभी दो लोग अलग-अलग एक्टिवा से आते दिखाई दिए ,पुलिस के रोकने पर उनके चेहरे उतर गए और पुलिस ने उनसे गाड़ी के कागज़ात मांगे ,कागज़ात देखने के बाद भी पुलिस को शक हुआ तो उनकी गाड़ियों की तलाशी ली गई जिसमे दोनों अभियुक्तों के पास से भैस का 50 – 50 किलो मांस बरामद हुआ |

पकडे गए अभियुक्तों में बिल्लोचपुरा निवासी मोहम्मद मुतादिर और सराए आगा मीर निवासी मुबीन अहमद के नाम शामिल हैं | पकडे गए बिल्लोचपुरा निवासी मुतादिर का कहना है कि उसकी चौक में मीट की दुकान है ,जहाँ से वो मांस बेचता है जबकि दूसरे अभियुक्त ने बताया की वो धोबी का काम करता है और लॉकडाउन के कारण उसकी रोज़ी का माध्यम नहीं रहा इसलिए उसने भी मांस का काम शरू कर दिया जिससे उसके परिवार का पालन पोषण हो सके | लेकिन उसने ये नहीं बताया कि वो ये मांस किस्से खरीकर ला रहा था| उसने पुलिस को बताया कि रास्ते में किसी ने उसे मीट दिया और वो चला गया | बहरहाल इस कहानी को पुलिस ने तो गले से उतार लिया लेकिन ये बात समझ से परे है |
बहरहाल आजकल मांस की तस्करी इसलिए भी ज़ोरों पर है,क्योंकि आजकल मीट के कीमतें आसमान छू रही हैं|पहले बिकने वाला मीट 200 रूपए किलो हुआ करता था लेकिन आजकल जो मीट चोरी छिपे बेचा जा रहा है उसकी क़ीमत में अधिक वृद्धि हो गई है | अब 300 रूपए से लेकर 350 रूपए में मांस बेचा जा रहा है |

 

शब-ए-बरात : धर्मगुरुओं ने की अपील, कब्रिस्तान पर न जाए, घरों में रहकर ही करें इबादत

धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली मीट विक्रेताओं के पक्ष में उतरे

आज सोशल मिडिया पर जारी एक क्लिप को देखने के बाद ये प्रतीत होता है कि मीट विक्रेताओं कि यूनियन ने सुन्नी धर्मगरु खालिद रशीद से मिलकर मांस के व्यापर पर लगी पाबन्दी को बहाल करवाए जाने कि मांग की है,शायद इसी लिए उन्होंने इस तरह का पहली बार बयां दिया है ,वर्ण उन्होंने कभी इस प्रकार का बयान नहीं दिया था ,मुझे याद है जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद ही मीट व्यापारियों को मानक के आधार पर मीट बेचने की हिदायत दी थी और मीट कारोबारियों के कारोबार बंद हो गए थे तब भी उन्होंने मीट कारोबारियों के पक्ष में कोई एक बयान भी नहीं दिया था| ऐसे समय में एक धर्मगुरु से ये तो उम्मीद की जा सकती है कि वो मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर नमाज़ और रोजा खोलने के लिए सरकार से अपील कर सकता है , लेकिन उनके द्वारा मांस की बिक्री की बात कहा जाना अपने आप में चिंतन का विषय है | दुकाने तो सुनहारो की भी नहीं खुल रही हैं , दुकाने तो फर्नीचर की भी नहीं खुल रही हैं ,दुकाने तो कॉस्मेटिक की भी नहीं खुल रही है या सारांश में ये कहा जाए की इंसान की खास ज़रूरतों के अलावा कोई भी दुकान नहीं खोली जा रही है,तो फिर सिर्फ मांस की दुकानों को खोले जाने की बात क्यों ? उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जो भी लॉक डाउन के पैरामीटर हैं उनको ध्यान में रखते हुए मीट कि बिक्री से पाबन्दी हटाई जाए और जल्द से जल्द मीट बेचने की परमीशन दी जाए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read