HomeUTTAR PRADESH21 सितम्बर से कक्षा 9 और कक्षा 12 ...

21 सितम्बर से कक्षा 9 और कक्षा 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे

लख़नऊ संवादता | उत्तर प्रदेश मे जारी रविवार की बंदी को समाप्त किये जाने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखती हुवे 21 सितम्बर से कक्षा 9 और कक्षा 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे | हालाँकि केंद्र सरकार दुवारा 21 सितम्बर से स्कूल खोला जाना बच्चो के साथ ना इंसाफ़ी होगी | क्योकि प्रदेश सरकार द्धारा लॉक डाउन ख़त्म किया गया है न कि कोरोना वायरस | बताते चले की माह अगस्त से ज़्यादा सितम्बर मे कोरोना मरीज़ो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है |ऐसे मे उन बच्चो को जो अभी तक अपने घरो मे सुरक्षत है बाहर निकलने के बाद कोरोना से संक्रमित हो सकते है| बता दें कि गृह मंत्रालय ने 21 सितंबर से कुछ शर्तों के साथ उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है | इसके तहत सिर्फ 9 से 12 के छात्रों को शिक्षक से सलाह लेने के लिए स्वेच्छा से जाने की अनुमति है | हालांकि, इसके लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति होनी चाहिए.|

इसके अलावा शिक्षक स्कूलों से ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर सकेंगे. इस दौरान यदि कुछ छात्र चाहें तो वहां बैठकर भी पढ़ सकते हैं | छात्र और शिक्षक आपस में किसी भी तरह की कोई शेयरिंग नहीं कर सकेंगे | मसलन टीचर और शिक्षकों के बीच नोटबुक, पेन और पेंसिल आदि की शेयरिंग नहीं होगी | कमरे में एसी का टेम्परेचर भी 24 से 30 डिग्री के बीच ही रहेगा. स्कूलों में प्रार्थनाएं, खेलकूद आदि कार्यक्रम नहीं होंगे. स्कूलों कालेजों में स्वीमिंग पूल आदि भी बंद रहेंगे. सभी शिक्षण संस्थानों को हेल्पलाइन नंबर वह स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के नंबर भी प्रदर्शित करने होगें ,छात्रों व शिक्षकों के थूकने पर सख्त पाबंदी होगी |

केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ही योगी सरकार अब 21 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी में है स्कूलों में 21 सितंबर के बाद सिर्फ 9-12 कक्षा के छात्रों को शिक्षक से सलाह लेने के लिए स्वेच्छा से जाने की अनुमति है | इसके लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति होनी चाहिए, जबकि 50 फीसदी शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को स्कूलों में जाने की अनुमति दी गई है |बीमार कार्मिकों एवं गर्भवती महिला शिक्षकों-कर्मचारियों के स्‍कूल-कॉलज जाने पर पूर्व की तरह ही प्रतिबंध लागू रहेगा |.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read