HomeCrimeसेना का विश्वास तोड़ने वाला कथित कर्नल गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर...

सेना का विश्वास तोड़ने वाला कथित कर्नल गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर लोगो से लेता था मोटी रक़म

लखनऊ (सवांददाता) अभी तक अलग-अलग तरह के ठगों ने भोले-भाले और ज़रूरतमंद लोगों को ठगा था, लेकिन अभी तक किसी ने फर्जी कर्नल बनकर सेना में भर्ती कराए जाने व इंटरव्यू के नाम पर रुपये एठने का काम नहीं किया था, लेकिन आज लखनऊ के कैंट थानाक्षेत्र में पुलिस ने फर्जी कर्नल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है | फर्जी कर्नल से बरामद उसके लैपटॉप से जो जानकारी प्राप्त हुई है, उससे पता चलता है कि इस फर्जी कर्नल की ठगी का जाल प्रदेश में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इस मामले पर प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने 1997 ने ग्रेजुएट करने के बाद कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस की प्रतियोगिता की तैयारी की और उसके बाद 2003 तक लगातार आर्मी अफसर बनने का प्रयास करता रहा लेकिन वो असफल रहा | इसके बाद वो आर्मी की वर्दी व बैज धारण कर घूमने लगा इसी धुन में उसने एक प्रोफ़ाइल jivan sathi .com पर अरविन्द मिश्र के नाम से बनाई जिसमे अपने आप को lt.col. AMCOMMANDINGOFFICER ( 2ad ) के रूप में दिखाकर उसने 2003 में पहला विवाह किया लेकिन 2009 में तलाक़ हो गया उसने दूसरा विवाह जम्मूकश्मीर की रहने वाली लड़की से किया जिससे भी लगातार मतभेद चल रहा है | आर्मी अफसर वाली प्रोफ़ाइल के माध्यम से कई लड़कियों से दोस्ती की और उनके साथ घूमता रहा उसके आलावा विभिन्न होटलों ऑफिसों और टोल प्लाजा पर आर्मी अफसर बता कर रौब झाड़ता था और इसी फर्जी पहचान के आधार पर लाभ उठाता था | ये ठग सोशल मीडिया द्धारा अपराध कर रहा था | इसके पास से एक पैन कॉर्ड , शस्त्र लइसेंस, एक रिवाल्वर, तीन मोबाईल फोन, आइसीआइसीआइ बैंक का स्मार्ट शोपर डेबिट कॉर्ड सहित अन्य दस्तावेज़ के साथ एक चौपहिया वाहन भी बरामद हुआ है | खुद को कर्नल बताने वाले जालसाज की पहचान बहराइच निवासी अरविंद मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अरविंद मिश्रा सेना में भर्ती के नाम पर लोगों से रुपये लेता था। लैपटॉप में नौकरी के लिए उसके जाल में फंसने वालों की सूचि मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read