HomeINDIAसरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर कर्मचारियों ने ली...

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर कर्मचारियों ने ली देश के हित में शपथ

लखनऊ (सवांददाता) सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर ही सही लेकिन भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने जो राष्ट्र के हित में इस बार सभी सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए जिस शपथ लेने का आदेश पारित किया वो देश हित में एक सराहनीय क़दम है | वैसे तो इस आदेश का पालन सभी कर्मचारियों ने निष्ठां एवं पूरी प्रसन्ता के साथ निभाया, लेकिन सरकार में शामिल कुछ सांसदों और विधायकों ने इस तरह की शपथ लिए जाने के बावजूद ली गई शपथ का निर्वहन पूरी ज़िम्मेदारी के साथ करते हुए नज़र नहीं आ रहे है |
उदाहरण के तौर पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज सहित कई नेताओं का राममंदिर निर्माण के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय पर विश्वास न होकर, खुद राममंदिर का निर्माण करने की बात, देश में साम्प्रदायिकता का वातावरण फ़ैलाने के आलावा और कुछ नहीं है | अगर क़ानून से ऊपर आस्था का विषय होता तो केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सदियों से लगी रोक के विरुद्ध अदालत फैसला नहीं

देती |

ये माना जा सकता है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के स्थान पर किसी समय में मंदिर रहा हो, श्रीराम चंद्र जी की जन्म स्थल रहा हो, लेकिन जब ये प्रकरण सुप्रीम कोर्ट ने विचाराधीन है तो इस प्रकरण पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने वाले देश हित में कार्य नहीं कर रहे

है |

इसी तरह से कई अन्य मामलों में सरकार के कई विधायकों द्धारा देश के हित के बजाये देश के विरुद्ध कार्य किये गए है | कही किसी पुलिस अधिकारी को जबरन एफआईआर कराये जाने का दबाव तो कही किसी के विरुद्ध दर्ज एफआईआर से उसका नाम निकलवाने की दादागिरी के वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है | देश की अधिकतर जनता क़ानून व्यवस्था का राज चाहती है | केंद्र सरकार ने आज जो शपथ लेने के लिए कर्मचारियों को निर्देश जारी किये है वो साढ़े चार वर्ष बाद सही लेकिन फिर भी एक पुण्य कार्य है |
बताते चलें कि आज सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों में केंद्र सरकार की ओर से जारी इस आदेश का पालन किया, और इसी के चलते बाँदा में 11 बजे सुबह यूपी.आर.एन.एस.एस में भी देश के प्रति अपना जज़्बा दिखाते हुए शपथ ली | कर्मचारियों व अधिकारीयों को दिया गया शपथ पत्र कुछ इस तरह था |

मै सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मै राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यहाँ सन्देश फ़ैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा | मै यहाँ शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्धारा संभव बनाया जा सका | मै अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ |

लेखाकार हसन बाक़र ने इस अवसर पर सरकार की प्रसंशा करते हुए कहा कि वैसे तो हर भारतीय नागरिक देश के लिए समर्पित रहता है, लेकिन इस तरह की शपथ लेने के बाद जहाँ मन को शांति मिलती है तो वही देश के प्रति एक अजीब सा जज़्बा जाग जाता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read