HomeCITYसरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए जेई की अनुठी पहल

सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए जेई की अनुठी पहल

सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए जेई की अनुठी पहल

अपना फोटो और नम्बर जारी कर सीधे जनता से साधा सम्पर्क

कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना को जेई दी गति

लखनऊ। संवाददाता, खाऊ कमाऊ नीति पर चल कर कटिया कनेक्शन को बढ़ावा देकर सरकारी खज़ाने को नुकसान पहुॅचाते हुए बिजली विभाग और सरकार की फज़ीहत कराने वाले बिजली विभाग के दागी और फर्ज़ी कर्मियो लोगों को पुराने लखनऊ के नूरबाड़ी सब स्टेशन पर तैनात हुए नव नियुक्त अवर अभियन्ता प्रताप कुमार भार्गव ने चेतावनी देते हुए जनता को जो संदेश देने का प्रयास किया है वो पूरे बिजली विभाग के लिए नज़ीर बन सकती है। अपने आपको बिजली विभाग के अफसर बता कर कटिया कनेक्शन से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओ से अवैध वसूली करने वाले फर्ज़ी लोगो से जनता को सचेत करने के लिए असली अफसर की पहचान करने के लिए भी नव नियुक्त जेई ने जो कदम उठाया है वो भी अपने आप मे सराहनीय और लोकप्रिय व कारगर साबित हो सकता है। नव नियुक्त जेई प्रताप कुमार भार्गव ने अपने क्षेत्र वासियोे से अपनी पहचान कराने के लिए अपना फोटो जारी कर दिया है यही नही जेई ने क्षेत्र का चार्ज लेने के बाद अपने क्षेत्र के उपभोकताओ से सीधा सम्पर्क साधने के लिए मोहल्ला मोहल्ला जाकर मीटिंगे आयोजित की और मीटिंगो मे उन्होने कटिया से बिजली का उपयोग करने वालो से अपील की है कि वो बिजली चोरी का रास्ता छोड़ कर मुख्य धारा मे शामिल हो जाए उन्हे बिजली का नया कनेक्शन लेने मे होने परेशानियो को वो हल करेगे और क्षेत्र के ईमानदार बिजली उपभोकताओ का वो हमेशा सम्मान करेगे। नव नियुक्त जेई ने अपना फोटो जारी करते हुए अपने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अगर उनसे कोई आकर कहे की वो इस क्षेत्र का जेई है तो वो उस फर्ज़ी जेई को बातो मे उलझा कर रख्खे और मुझे मेरे नम्बर पर काल कर बुला ले उन्होने अपने क्षेत्र के लोगो से कहा है कि वो अपने घर मे वैध बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करे उन्हे कनेक्शन देने के लिए उनकी पूरी मदद की जाएगी। उन्होने सरकार की योजना कटिया हटाओ संयोजन पाओ को परवान चढ़ाने और सरकारी खज़ाने को भरने के लिए जो कदम उठाए है उससे क्षेत्र की जनता फिलहाल खुश नज़र आ रही है। नवनियुक्त जेई ने अपना सरकारी नम्बर 8005489907 जारी करते हुए जनता से अपील की है कि इस नम्बर पर कोई भी उन्हे किसी भी समय काल कर अपनी परेशानी बता सकता है उन्होने कहा कि उनकी डियूटी कुछ घंटो की नही बल्कि 24 घंटो की है। श्री भार्गव ने कहा कि है कि हमारे क्षेत्र के जो मोहल्ले कटिया कनेक्शन के लिए बदनाम है उन मोहल्लो मे हमने खुद जाकर लोगो को कटिया कनेक्शन से बिजली न जलाने और और वैध कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया है जिसका असर भी दिखने लगा है उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र के करीब 12500 उपभोकताओ को निविदा और संविदा के कुछ कर्मियो द्वारा डरा धमका कर उनसे अवैध वसूली करने की शिकायते भी मिली है ऐसे लोगो की क्षेत्र के लोग शिकायत निसंकोच मुझसे करे उन पर कार्यवाही होगी। नव नियुक्त जेई पताप कुमार भार्गव ने कहा है कि वो बिजली विभाग के अफसर होने के साथ साथ जनता के सेवक भी है और उनकी सेवा से अगर क्षेत्र मे बिजली चोरी बन्द हो जाए और सरकारी खज़ाने को फायदा हो तभी वो अपनी कोशिश को कामयाब समझेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read