HomeLIFE & STYLEशरीर में पानी की मात्रा को लेवल करने के लिए पीजिये शिकंजी

शरीर में पानी की मात्रा को लेवल करने के लिए पीजिये शिकंजी

आपके शरीर में पानी और ग्लूकोज़ की कमी को जो फ़ौरन दूर करती है उसको हम सब शिकंजी कहते हैं | जी हाँ इस शिकंजी से सस्ती शायद कोई और कोई चीज़ नहीं जो जल्द से जल्द शरीर में पानी की कमी को दूर कर सके | शिकंजी सबसे सस्ता और देसी नुस्खा है, जिसे पीकर शरीर में पानी की कमी दूर होती है और शरीर में ग्लूकोस की मात्रा बढ़ जाती है |
शिकंजी बनाने के लिए नींबू का होना जरूरी है |सबसे पहले नींबू का रस ज़रूरत के अनुसार निकाल लें ,फिर उसमे शक्कर मिलाएं और इसके बाद नींबू में पानी डालकर अच्छी तरह से घोल लें | स्वाद के अनुसार काला नमक या मसाले भी मिला सकते हैं | तैयार करने के बाद में बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर शिकंजी का आनंद ले और जिस्म में हो रही पानी की कमी को पूरा करें लेकिन ध्यान रहे कि इसका सेवन मधुमेह रोगियों को कतई नहीं करना चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read