HomeCITYविधानसभा के सामने, मां बेटी द्वारा आत्मदाह का प्रकरण सियासी मोड़...

विधानसभा के सामने, मां बेटी द्वारा आत्मदाह का प्रकरण सियासी मोड़ पर

लखनऊ,संवाददाता l उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में विधानसभा के सामने शुक्रवार को मां बेटी द्वारा आत्मदाह के प्रयास में नया मोड़ आ गया है | आज़मगढ़ के जामू कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी आलू साहू और सोफिया के बीच नाली को लेकर डेढ़ माह पहले विवाद हुआ था | दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी ,इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की थी | लखनऊ में सोमवार को सीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है | पुलिस के मुताबिक इस मामले में अमेठी में एमआईएम जिला अध्यक्ष कबीर खान, अमेठी कांग्रेस नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है | इसके अलावा आसमा और सुल्तान नाम के दो और लोगों का नाम इस षड्यंत्र में आया है ,पुलिस ने कबीर खान सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है | लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि इन चारों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था ,पहले यह दोनों कांग्रेस कार्यालय गए थे, जहां अनूप पटेल से इनकी बात हुई थी | बताते चलें कि अमेठी जिले की एक महिला और उसके बेटे ने शुक्रवार शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन के गेट नंबर 3 के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी ,दोनों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था | महिलाओं का आरोप है कि यह 1 महीने से पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही थी ,लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 9 मई 2020 को अमेठी के रहने वाले अर्जुन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी | इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोक भवन के बाहर घटना के समय लापरवाही के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है | इनके खिलाफ महिला द्वारा खुद को आग लगाने में रोकने में नाकाम रहने पर यह कार्रवाई की गई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read