HomeINDIAवरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण पर गिरी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की गाज

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण पर गिरी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की गाज

लखनऊ,संवाददाता | सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी बताते हुए कहा है कि ,कोर्ट इस मामले पर 20 अगस्त को सजा सुनाएगा । बताते चलें कि वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने देश के सर्वोच्च न्यायालय और मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे के खिलाफ ट्वीट किया था । जिस पर खुद ही संज्ञान लेकर कोर्ट कार्रवाई कर रहा था । जिस पर आज 3 जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया है । इसकी अध्यक्षता जस्टिस अरुण मिश्रा कर रहे थे । 27 जून को प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल से एक सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ और दूसरा ट्वीट मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ किया था । न्यायालय ने इस मामले में प्रशांत भूषण को 22 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा था कि जब इतिहास कार देखेंगे कि पिछले वर्षों लोकतंत्र को किस तरह बेहाल किया गाया है, तो वह इस विनाश में विशेष तौर पर सुप्रीम कोर्ट की भागीदारी पर सवाल उठाएंगे । और मुख्य न्यायाधीश की भूमिका को लेकर पूछेंगे । इससे पहले अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट का बचाव किया था । जिसमें कथित तौर पर अदालत की अवमानना की गई है । उन्होंने कहा था कि वे ट्वीट न्यायाधीशों के खिलाफ उनके व्यक्तिगत स्तर पर आचरण को लेकर थे । और वह न्याय प्रशासन में बाधा उत्पन्न नहीं करते ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read