HomeUTTAR PRADESHलोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लगेंगे घर-घर कोरोना वैक्सीन

लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लगेंगे घर-घर कोरोना वैक्सीन

लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर घर-घर तक कोरोना वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था कर रहा है | विभाग अब घर-घर बुलावा पर्ची भेजेगा | इसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना वैक्सीनेशन कराया जाना है | इसके लिए टीम गठन का काम शुरू कर दिया गया है |

फिरोजाबाद सीएमओ डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर अभियान शुरू करेगा | ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकासखंड और शहरी क्षेत्र में शहरी निकाय को इकाई के रूप में लेकर कार्य योजना तैयार करनी है |
इन इकाइयों को क्लस्टर्स में इस तरह से विभाजित किया गया है कि 1 माह के अंदर टीकाकरण टीमें सभी कलस्टर में पहुंच जाएं |

तत्काल होंगे रजिस्ट्रेशन

इन सभी स्थलों पर वहीं पर रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा होगी और घर के नजदीकी केंद्र बनाकर टीकाकरण किया जाएगा | इसके लिए उपयुक्त भवनों, पंचायत घर, विद्यालय भवन और परिसर का उपयोग किया जाएगा | क्लस्टर्स के विभाजन में मतदाता सूची भी सहायक होगी| उसी के मुताबिक आशा के माध्यम से लोगों के घरों पर बुलावा पर्ची भेजी जाएगी| जिस प्रकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के घर भेजी जाती है | इस पर्ची में टीकाकरण तिथि और स्थान का उल्लेख किया जाएगा | प्रदेश में अगले महीने यानी जुलाई से हर रोज 10 लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read