HomeCITYलखनऊ में कोरोना वायरस ने दी मुख्य सचिव कार्यालय में दस्तक,दो की...

लखनऊ में कोरोना वायरस ने दी मुख्य सचिव कार्यालय में दस्तक,दो की मौत

लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज फिर 15 नए कोरोना वायरस मामले प्रकाश में आए   हैं | वायरस की चपेट में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव कार्यालय के डेटा एंट्री ऑपरेटर भी आए है | स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है | संक्रमित क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है ,वहीँ दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत हो गई | इस तरह अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1017 तक पहुंच गई है |
सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय हेड कांस्टेबल गोमती नगर के उजरियांव निवासी था ,वो एंटी करप्शन मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में तैनात था | सूत्र बताते है ,वो पांच दिन से आकस्मिक अवकाश पर चल रहा था | बीती रात उसे मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था | डाक्टरों द्वारा की गई काफी मशक्कत के बावजूद उसकी इलाज दौरान आज मौत हो गई | एंटी करप्शन ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर जहाँ सैनिटाइज किया जा रहा है, वहीं, दूसरी तरफ एक ठाकुरगंज निवासी की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई | ऐसे में अब राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो चुकी है |
सीएमओ की टीम ने कंटेनमेंट जोन में एंटीजन किट से लगभग 300 लोगों की टेस्टिंग की है | बुखार, जुकाम, सांस के रोगियों का रेंडम जांच की गई | तीन सौ एंटीजन टेस्ट में एक मरीज इंदिरा नगर सीएचसी पर पॉजिटिव आया है जबकि बाकी लोग निगेटिव आए हैं | सीएमओ के मुताबिक शहर में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है | वहीं 484 सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं और टीम ने कुल 2493 घरों में जाकर 10190 लोगों के स्वास्थ्य का ब्यौरा जुटाया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read