HomeCITYलखनऊ में आज फिर कोरोना बेकाबू, 224 लोगों को किया संक्रमित

लखनऊ में आज फिर कोरोना बेकाबू, 224 लोगों को किया संक्रमित

लखनऊ ,संवाददाता | लखनऊ में अभी तक सर्वाधिक कोरोना केसेस का आंकड़ा गुरुवार को पंहुचा था | गुरुवार को कोरोना के 308 मरीज़ मिलने से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया    था | हालाँकि कल मरीज़ों की संख्या में बहुत कमी आई थी | आज आशा थी , कोरोना का क़हर कुछ कम होगा लेकिन आज भी कोरोना ने 224 लोगों को संक्रमित कर दिया है | खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार ये आंकड़े प्रस्तुत किये जा रहे हैं ,जो बाद में कम या अधिक भी हो सकते हैं |
आज वीकेंड लॉकडाउन लगा था और कल रविवार को भी लॉकडाउन जारी रहेगा | अब देखना ये होगा कि क्या दो दिनों का लॉकडाउन कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने में सफल हो सकेगा या नहीं |
बहरहाल कोरोना वायरस के क़हर से बचने के लिए यदि आपको घर से निकलना ही पड़ जाए तो आप पूरी सावधानी के साथ बाहर जाएं और घर आने पर अपने कपडे अलग उतारकर रख दें या फिर उन्हें धो लें | साथ ही अपने हाथों को साबुन से लगभग 20 सेकंड तक अवश्य धोएं | यही नहीं अगर संभव हो तो साबुन से आप स्नान कर लें | ये आप सब जानते हैं लेकिन बार बार आपको याद दिलाना हमारी भी ज़िम्मेदारी है |
इस समय प्रदेश की सरकार भी बढ़ते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है ,लेकिन आपको भी इसी बचने की ज़रूरत है | डॉक्टर हो या पुलिस ,सब हमारी रक्षा के लिए अग्रसर हैं और वो हमें ज़िंदा रखने के लिए अपना जीवन दांव पर लगाए हुए हैं | इसलिए हमें भी अपनी रक्षा के लिए सार्थक प्रयास करना होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read