HomeCITYलखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से निकले आज भी 297 नए कोरोना...

लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से निकले आज भी 297 नए कोरोना मरीज

लखनऊ ,संवाददाता | प्रदेश भर में कोरोना वायरस अपने खौफ की हवा को गली गली मोहल्ले मोहल्ले तक पहुंचने में सफल होता जा रहा है | शुक्रवार को 2712 करोना पॉसिटिव मामले सामने आए हैं | यह चौथी बार है जब आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है | इससे पहले 22 जुलाई को 2308 ,19 जुलाई को 2250 जबकि 23 जुलाई को 2529 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी | उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य प्रमुख सचिव अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21711 हो गई है और पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की तादाद 35712 पहुंच चुकी है | अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है | इनमें आज 50 लोग अपनी मौत से पराजित हो गए हैं |
लखनऊ में आज विभिन्न क्षेत्रों से कुल 297 नए मरीज सामने आए हैं | आज के प्रभावित मरीज़ों को मिला लिया जाए तो यूपी में सर्वाधिक 3379 केस लखनऊ के ही हो चुके है | कोरोना ने ऐसी रफ़्तार पकड़ी कि राजधानियां धीमे-धीमे एपी सेंटर बनता जा रहा है | लखनऊ के हर इलाके से मरीज सामने आ रहे हैं | पुराने लखनऊ के मैदान में स्थित कल्लू नामक एक व्यक्ति ने खुद को कोरोनावायरस का संदेह होने के कारण भर्ती करा दिया है | साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉसिटिव पाए गए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read