HomeCITYलखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज से निजी हाथों में

लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज से निजी हाथों में

लखनऊ,संवाददाता | यात्री सुविधाओं से लेकर राजस्व में अपना मुकाम हासिल करने वाला लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज से निजी हाथों में चला गया है। अब अडाणी ग्रुप इसके विकास प्रबंधन और वित्तीय मामलों के फैसले लेगा। शनिवार को दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ पहुंची थी। अडाणी ग्रुप को 50 सालों के लिए एयरपोर्ट की कमान सौंपी गई है। अडाणी ग्रुप ने आज से हवाई अड्डा संभाल लिया है लेकिन 3 साल तक एयरपोर्ट प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे । एयरपोर्ट निदेशक को छोड़कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 124 एग्जीक्यूटिव ऑफ एग्जीक्यूटिव नॉन अधिकारी व कर्मचारी पहले की तरह काम करेंगे लेकिन निर्देशन अडाणी ग्रुप के अधिकारियों का रहेगा। ये एक तरह से संयुक्त प्रबंधन का समझौता है जो 1 साल तक चलेगा इसके बाद 2 साल के लिए यही कर्मचारी डीम्ड डेपुटेशन पर अडाणी ग्रुप के लिए काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read