HomeCrimeराष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नज़दीक आए मुसलमान :इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नज़दीक आए मुसलमान :इंद्रेश कुमार

लखनऊ,संवाददाता | जब तक आप किसी के क़रीब नहीं आएंगे तबतक आप उसके बारे में सही जानकारी नहीं रख सकते हैं | ठीक इसी तरह राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस ) से मुसलमानों की शुरू से क़यामत की दूरियां रहीं ,कारण ये था कि मुसलमानों को शुरू से ये लगा कि आरएसएस मुसलामानों का दुश्मन है | इसी वजह से मुसलमान आरएसएस को आज भी अपना शत्रु मानता है |
इस शत्रुता की नीव मज़बूत तब और हुई जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाया गया | हालाँकि मस्जिद को ढहाए जाने के लिए किसी एक को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता ,क्योंकि एक मॉब द्वारा बाबरी मस्जिद को गिराया गया | भाजपा सरकार के समय ये महसूस हो रहा था कि मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाकर मस्जिद का निर्माण किया जाएगा लेकिन आरएसएस के निर्देश पर मामला न्यायपालिका के कन्धों पर डाला गया और इससे लाभ ये हुआ कि हिंदू और मुसलमानों दोनों ने एक सुर में न्यायलय के फैसले पर सहमति जताने की बात कही और जब सर्वोच्च न्यायालय ने बाबरी मस्जिद प्रकरण पर फैसला दिया तो बिना खून खराबे के फैसला माना गया | यदि आरएसएस चाहती तो क़ानून लाकर भी मंदिर का निर्माण कर सकती थी ,लेकिन ऐसा न करना ये दर्शाता है कि आरएसएस अपनी सत्ता का दुरूपयोग नहीं करके न्यायपालिका के न्याय और एक दूसरे में भाईचारे के प्रति गंभीर थी |
बहरहाल कल जो मुसलमान आरएसएस से दूर था आज वो आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार के कठिन परिश्रम के बाद संघ के क़रीब होता जा रहा है |
बताते चलें कि इंद्रेश कुमार भारत के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक राष्ट्रवादी संगठन के मार्ग दर्शक हैं और इसी के माध्यम से इन्होने मुस्लिम समाज को संघ में जोड़ने का काम किया,जिसमे इंद्रेश कुमार को भारी सफलता भी मिली है | मुस्लिम समाज से निरंतर नज़दीकिया बनाए रखने के लिए इंद्रेश कुमार कल 11 सितम्बर को चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं | इन चार दिनों में इंद्रेश कुमार प्रतिदिन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे |
उन्होंने आज सांय 6 बजे बालागंज क्षेत्र में स्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय कार्यालय में पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की | बैठक के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को आरएसएस के विरुद्ध भड़काया गया और आरएसएस को मुस्लिम विरोधी बताया गया ,जो सरासर ग़लत था | उन्होंने कहा भारत में रहने वाला हर समाज का व्यक्ति हमारा भाई है ,इसलिए बिना मुसलमानों के देश अधूरा है | उन्होंने कहा की जब हम सब एक होंगे तो हमारा भारत भी मज़बूत होगा |
इस अवसर पर जहाँ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह सयोजक हसन कौसर रिज़वी सहित संघटन के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे वहीँ कई शिया और सुन्नी धर्मगुरुओं ने भी शिरकत की | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read