HomeSTATEराम मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए...

राम मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए शिव की हुई आराधना

लखनऊ,संवाददाता | श्री राम जन्मभूमि परिसर को बराबर करने के बाद यहां पर राम मंदिर का निर्माण शुरू किया जाए इसके पूर्व आज जहाँ श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने भगवान शशांक शेखर का अभिषेक किया,वहीँ भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया गया | राम मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए शिव की आराधना की गई है।रुद्राभिषेक के समय महंत कमलनयन दास के साथ संत सभा अध्यक्ष कन्हैया दास, आचार्य आनंद शास्त्री भी मौजूद रहे। गत 28 वर्षों से रामजन्म भूमि के अधिग्रहण होने के बाद से यहां कुबेरेश्वर महादेव की पूजा नहीं हुई थी।महंत कमलनयन दास ने बताया कि राष्ट्रीय विघ्न बाधा, महामारी कोरोना संक्रमण दूर हो, भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो, इस कामना के साथ रुद्राभिषेक किया गया। आचार्यों ने विधिविधान से रुद्राभिषेक करवाया। बताते चलें कि 2 जुलाई के दिन हिन्दू पंचांग के हिसाब से देव शयनी एकादशी है, यानी इसके बाद देव शयन में चले जाते हैं और 4 महीने बाद यानि कि कार्तिक महीने में देव उत्थान एकादशी को देव जागते हैं।इसीलिए इन चार महीनों में हिंदु धर्म में कोई नया या शुभ कार्य नहीं किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read