HomeUTTAR PRADESHयोगी सरकार के फैसले पर मायावती की सख्त टिप्पणी

योगी सरकार के फैसले पर मायावती की सख्त टिप्पणी

लखनऊ (सवांददाता) बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज जारी किये गए अपने बयान में एक बार फिर योगी सरकार के एक फैसले पर सवाल उठाते हुए सरकार पर जनता के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं लेकिन उन्हें भरने के बजाय यूपी सरकार लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति कर अपने चहेतों को खुश करने की कोशिश कर रही है। जो कि सरकारी धन का दुरुपयोग है। अभी 4 दिन पूर्व ही हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व फीडबैक के लिए ब्लॉक स्तर पर लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

इसमें लोक कल्याण मित्रों को शहरी क्षेत्रों में 30 हजार रुपये व ग्रामीण क्षेत्रों में 25 हजार रुपये वेतन के साथ ही पांच हजार रुपये यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि अरबों रुपये प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजीटल मीडिया में खर्च करने के बाद भी सरकार अपनी योजनाओं की जानकारी जनता तक नहीं पहुंचा सकी जो कि भाजपा सरकार की असफलता है।

मायावती ने कहा कि सरकार को खाली पड़े पदों पर नियुक्ति कर युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान देना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read