HomeUTTAR PRADESHमहबूबा मुफ़्ती की बेटी ने 5 अगस्त को बताया काला दिवस

महबूबा मुफ़्ती की बेटी ने 5 अगस्त को बताया काला दिवस

लखनऊ,संवाददाता | जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के संबंध में अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी ने एक बड़ा बयान देकर खुद को चर्चा में लाकर खड़ा कर दिया है | मुफ़्ती की बेटी ने 5 अगस्त को काला दिन बताया है | उन्होंने ये बयान ऐसे समय में दिया जब 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं | मुफ़्ती की पुत्री इल्तजा ने कहा है कि घाटी में लगातार डर और खौफ का माहौल बनाया जा रहा है, यहां पर ना तो बोलने की आजादी है और ना ही कुछ करने की | इल्तिजा के बयान से एक दिन पूर्व ही उनकी मां और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की हिरासत को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है | महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तजा ने एक निजी चैनल से बातचीत में जम्मू कश्मीर के इतिहास में 5 अगस्त को काला दिन बताया है | उन्होंने कहा कि इस दिन को किस आधार पर हम ऐतिहासिक दिन माने ,मेरी मां को कैद करके रखा गया है | महबूबा की बेटी ने जम्मू कश्मीर के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर लगातार भय का माहौल बनाया जा रहा है | इल्तजा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने से आतंकवाद का खात्मा नहीं होगा ,बीजेपी विधायक वसीम बारी की हत्या इस बात का सबूत है | आपको बताते चलें कि इल्तिजा की मां और पूर्व सीएम वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के वक्त से ही हिरासत में हैं | शुक्रवार को ही उनके नजरबंदी की अवधि को 3 महीने और बढ़ा दिया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read