HomeWORLDभारत चाइना विवाद मे हस्तक्षेप से रूस का इंकार

भारत चाइना विवाद मे हस्तक्षेप से रूस का इंकार

लखनऊ ,संवाददाता | भारत-चीन विवाद के मामले में रूस ने कहा कि हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहते है, ये मामला, दोनों देश आपसी बातचीत से हल करे | दूसरी तरफ अमरीका द्वारा जी 7 मे भारत को शामिल करने के प्रस्ताव पर रूस की तेवरिया चढ़ी हुई है ,दा हिन्दू मे छपी सुहासनी हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक़ रूसी संसद की ऊपरी सदन विदेशी मामलो की कमेटी के चेयरमैन ने पिछले पांच हफ्तों से जारी भारत चीन विवाद पर कहा है की हम दोनों देशो के सम्प्रभुता का सम्मान करते हैं इस प्रकार के विवाद मे रूस हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है | एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे भारतीेय पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने कहा की अमेरिका ने जी 7 मे भारत को शामिल करने की बात कही है रूस को लगता है की ये चीन विरोधी फ्रेंट बनाने की कोशिश है अब मास्को फैसला लेगा की जी 7 मे भारत को सदस्य के रूप मे स्वीकार किया जाये या केवल मेहमान का दर्जा दिया जाये जिसके पास असर डालने का पावर नहीं होता है उन्होंने कहा के ट्रैम्प को अकेले फोरम के विस्तार का अधिकार नहीं है ट्रैम्प चीन के खिलाफ देशो को जुटा कर ब्लॉक बना रहे है हम इस के खिलाफ है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read