HomeUTTAR PRADESHभाजपा सांसद ने दिया सीएम योगी के विरुद्ध बड़ा बयान

भाजपा सांसद ने दिया सीएम योगी के विरुद्ध बड़ा बयान

लखनऊ,संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने योगी सरकार को एक मामले में कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से अब किसी भी अधिकारी की शिकायत करने में डर लगने लगा है । मुख्यमंत्री योगी से अगर किसी अधिकारी की शिकायत की जाए तो भी कुछ नहीं होगा ।क्योंकि दोषी अधिकारियों से ही मामले की जांच करा दी जा रही है । कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बने अस्पताल में मरीजों की ओर से की जा रही है खराब खाने की शिकायतों के मद्देनजर सांसद ने शासन को पत्र भेजकर शिकायत की थी और संबंधित पर कार्रवाई की उम्मीद जताई थी । मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी आरएन सिंह ने मामले में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य आयुक्त कानपुर मंडल को मामले में जांच को लिखा था। सांसद ने बताया कि संलग्न किए गए उनके शिकायती पत्र में मैंने उनके अनुरूप भोजन और ठेकेदार की निविदाओं की जांच के बिंदु को मुख्यमंत्री कार्यालय से विशेष रूप से रेखांकित किया था । जांच रिपोर्ट 1 सप्ताह में मांगी गई थी । इसके उपरांत लगभग 1 माह बाद भेजी गई जांच रिपोर्ट में मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेंद्र पेसिया ने शिकायत को पूरी तरह से खारिज कर दिया । उनके कथन को भी असत्य बता दिया । सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि आरोपी अधिकारी को ही जांच दे दिए जाने से शिकायत का औचित्य समाप्त हो जाता है । उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनहित के मुद्दे उठाना उनका काम है ,वह अपना काम करते रहेंगे जनता सब देख रही है । मामले को वह मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जो रिपोर्ट सीएमओ ने दी थी उसी के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने आख्या लगाई है ।रिपोर्ट तत्वों के आधार पर भेजी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read