HomeINDIAबढ़ते कोरोना वायरस से लोग पसो पेश में , लखनऊ में कोरोना...

बढ़ते कोरोना वायरस से लोग पसो पेश में , लखनऊ में कोरोना ने तोडा अपना रिकार्ड

लखनऊ,संवाददाता | वैसे तो कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अपना निशाना बनाए हुए है ,लेकिन सूत्रों की मानिये तो उनके हिसाब से अब कोरोना वायरस खत्म हो चुका है | सूत्र कहते हैं कि अब कोरोना का नाटक किया जा रहा है | इसीलिए सरकार के मंत्री और नेतागण निरंतर कोरोना की ज़द पर आकर नाटक कर रहे हैं | सूत्रों का कहना है कि जब कोरोना से बचाओ के सारे उपाए ये लोग कर रहे हैं तो आखिर इन लोगों को कोरोना कैसे हो सकता है ?
यदि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान न रखने वालों को कोरोना हो तो ये माना जा सकता है कि इनकी लापरवाही के चलते इन्हें कोरोना हुआ है ,लेकिन कोरोना से बचने के सारे संसाधन का इस्तेमाल करने वालों को कोरोना होना क्या वाक़ई कोई साज़िश है ?
लोगों का कहना जो भी हो लेकिन जो सामने नज़र आ रहा है उससे तो यही प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस का खात्मा अभी नहीं हुआ है | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1006 लोगों को संक्रमित कर दिया है | जबकि 18 लोग कोरोना के कारण मौत को गले लगा गए हैं |
स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक़ अब तक देश में 4023179 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं ,जिनमे 846395 एक्टिव केस हैं | हालाँकि कोरोना संक्रमितों की रिकवरी देखी जाए तो काफी बेहतर है ,क्योंकि
4023179 संक्रमितों में 3107223 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं | बताते चलें कि देश में सक्रिय मामले 21 .04 फीसद है जबकि 77 .23 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read