HomeBIHARबिहार में आकाशीय बिजली का क़हर , 83 की मौत

बिहार में आकाशीय बिजली का क़हर , 83 की मौत

लखनऊ,संवाददाता | बिहार के 23 ज़िलों में आज शाम लगभग साढ़े छै बजे आकाश सी गिरी बिजली ने 83 लोगों के जीवन को ख़ाक कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया |ये बिजली उस समय गिरी जब लोग बारिश का मज़ा ले रहे थे ,मरने वालों को पता भी न था की जो बिजली धीरे धीरे आकाश पर चमक रही है ,वो अचानक उनके हँसते खेलते जीवन पर पूर्ण विराम लगा देगी | बताते चले आकाशीय बिजली गिरने से मधुबनी में 8 ,गोपालगंज में 14,और नवादा में 8 तथा सीवान व भागलपुर में 6-6 लोगों की मौत हुई |पूर्वी चंपारण ,बांका और दरभंगा में 5-5 व्यक्ति की मौत हुई है | जबकि खगड़िया और औरंगाबाद में 3-3 और जमुई,पश्चिमी चंपारण, कैमूर , बक्सर, किशनगंज, जहानाबाद,पूर्णिया और सुपौल में 2-2 व्यक्ति की मौत हुई है | आपदा प्रबंधन विभाग ने इस दर्दनाक हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके अलावा सीतामढ़ी, मधेपुरा शिवहर और सारण,में भी एक-एक व्यक्ति की जान जाने की सुचना मिली है | यही नहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 83 लोगों की मौत पर रंजो ग़म का इज़हार करते हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है | सीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी किये गए सुझावों का पालन करें | बारिश के दौरान घरों में ही रहें या सुरक्षित स्थानों पर रहें |
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं। इसके अलावा कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में भी भारी बारिश की संभावना है।
दरभंगा के हनुमान नगर प्रखंड में बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई | जबकि बरौली में दो, सोनबरसा और खजूरिया में एक-एक की जान गई है | इसके अलावा गोपालगंज के उचका गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर खेत में काम कर रहे सात लोगों की मौत हो गई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read