HomeINDIAबाबा रामदेव की कंपनी ने कोरोना की दवा ईजाद किये जाने के...

बाबा रामदेव की कंपनी ने कोरोना की दवा ईजाद किये जाने के दावे से किया इंकार

केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सख्ती के आगे बाबा रामदेव की कंपनी ने घुटने टेके

लखनऊ,संवाददाता | पतांजलि ने गत दिनों जिस कोरोना वायरस की दवा बनाने की सफलता का दावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया था ,आज उसी दवा के दावे को उसने ख़ारिज कर दिया है | प्रेस कॉन्फ्रेंस में किये गए दावों पर सोशल मीडिया में तरह तरह की टिप्पड़ियां भी आने लगी थीं | मामला जब सुर्खियों में आया तो केंद्रीय आयुष मंत्रलय ने पतंजलि को नोटिस भेजकर दवा के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी थी | फिर भी बड़े बड़े दावे किये जा रहे थे ,यहाँ तक 23 जून को ही बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने घोषणा की थी 29 जून को ‘आर्डर मी’ एप लांच कर दिया जाएगा | इस एप की मदद से देश के किसी भी भाग से दवा का आर्डर बुक किया जा सकेगा | रविवार को पतंजलि के प्रवक्ता ने एप की लांचिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि ट्रायल पूरा होने के बाद ही एप की विधिवत लांचिंग की जाएगी |लेकिन पतंजलि योगपीठ की दिव्य फार्मेसी अपने पूर्व में किए गए कोरोना की दवा ईजाद करने के दावों से पलट गया है | उत्तराखंड आयुष विभाग की ओर से जारी नोटिस के जवाब में सोमवार पतंजलि ने ऐसी कोई दवा न बनाने की बात कही है |
बताते चलें ,पतंजलि की दिव्य फार्मेसी ने मंगलवार 23 मार्च को कोरोना की दवा ईजाद करने का दावा किया था | केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने दिव्य फार्मेसी को नोटिस भेजकर तत्काल दवा के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी और 24 जून को उत्तराखंड आयुष विभाग ने भी दिव्य फार्मेसी को नोटिस भेजकर दवा के प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी | यही नहीं ,साथ ही सात दिनों के भीतर नोटिस का जवाब भी माँगा गया था |

“आर्डर मी एप” की लांचिंग भी ठन्डे बस्ते में

पतंजलि योगपीठ की दिव्य फार्मेसी की दवा ‘कोरोनिल’ का आयुष विभाग द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद ‘आर्डर मी’ एप की लांचिंग भी रद्द कर दी गई है | पहले पतंजलि की ओर से एलान किया गया था कि एप की लांचिंग सोमवार को की जाएगी। इस एप के जरिये कोई भी ग्राहक देश में कहीं से भी दवा के लिए आर्डर बुक कर सकता था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read