HomeUTTAR PRADESHबर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

लखनऊ ,संवाददाता | कोरोना वायरस के क़हर से अभी भारत ठीक से उभर भी नहीं सका था कि भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं | जिसके कारण प्रदेश सरकार सरकार भी चिंता में दिखाई दे रही है | कई राज्यों में बर्ड फ्लू को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है | ऐसे में गोरखपुर में जिला प्रशासन एक्शन मोड में है | बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए गोरखपुर के डीएम के विजेंद्र पांडियन का कहना है कि अभी प्रदेश में या फिर पूर्वांचल में बर्ड फ्लू का कोई भी के सामने नहीं आया है | फिर भी सतर्कता बरती जा रही है शासन के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई है जो इस मामले पर नजर रखे हुए हैं | साथ ही पशु चिकित्साधिकारी की डॉक्टरों की एक टीम गठित कर पोल्ट्री फॉर्म पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं | बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है | पशु चिकित्साधिकारी ने 50 डॉक्टरों की टीम गठित की है ,प्रत्येक चिकित्सक अपने अपने क्षेत्र के पोल्ट्रीफार्म का निरीक्षण कर रहे हैं और प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट पशु चिकित्साधिकारी को दे रहे हैं वहीं वन विभाग को प्रवासी पक्षियों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है | क्योंकि गोरखपुर और आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों दूसरे राज्यों और देशों से आती हैं | बर्ड फ्लू से निपटने के लिए भले ही प्रशासन ने तैयारियां कर रखी हो पर चिकन के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read