HomeCITYपेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के विरुद्ध, भारतीय समाज पार्टी ने दिया...

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के विरुद्ध, भारतीय समाज पार्टी ने दिया धरना

लखनऊ,संवाददाता | पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल केंद्र सरकार के विरुद्ध दबी हुई आवाज़ों का शोर अब बढ़ने लगा है | दिल्ली में पेट्रोल से अधिक दामों पर डीज़ल की बिक्री हो रही है ,ऐसे समय में जनता भी इसका विरोध करती हुई नज़र आ रही है ,लेकिन अब इस मामले को लेकर भारतीय समाज पार्टी से उत्तर प्रदेश के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुहेल देव ने भी अपनी नराज़दी प्रकट की है | वो आज ,गुरुवार को अपने आवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं | यही नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी अपने आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं | बताते चलें कि ओमप्रकाश राजभर अपने विधायक के साथ साइकिल से विधानसभा जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया |हालाँकि इस दौरान पुलिस और उनके दरमियान कहासुनी भी हुई ,लेकिन उनकी ज़िद थी कि वो विधान भवन तक ज़रूर जाएंगे | मौजूद पुलिस ने उन्हें शहर में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया और उनके ज्ञापन को ले लिया | राजभर वापस लौट कर अपने आवास पर धरने पर बैठ गए हैं |
इस मामले पर राजभर ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कई बार मांग की थी कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहे इज़ाफ़े को रोका जाए | राजभर ने जहाँ डीजल की कीमत बढऩे से किसानों की आमदनी पर फर्क पड़ने की बात कही वहीँ उन्होंने खेती के काम में किसानों को भी महंगाई का सामना करना की बात को भी सामने रक्खा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read