HomeCrimeपारा में हुई दिनदहाड़े 22 वर्षीय युवक की हत्या ,क्षेत्र में दहशत

पारा में हुई दिनदहाड़े 22 वर्षीय युवक की हत्या ,क्षेत्र में दहशत

लखनऊ,संवाददाता । पारा थानाक्षेत्र में स्थित चंद्रोदयनगर में शुक्रवार दोपहर बाईक से अपनी मां को लेकर डॉक्टर से दवा लेने जा रहे एक आपराधिक प्रवति के युवक पर अचानक फायरिंग होने से जहाँ क्षेत्र में भगदड़ मच गई वहीँ युवक का दौड़ाकर हत्यारों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया | घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पारा पुलिस व कई उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहॅुच गए | इस हत्याकांड में मृतक के पिता ने जहाँ दो लोगों का नामजद किया है वहीँ तीन ाग्रात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है |
आज दोपहर डेढ बजे 22 वर्षीय प्रवेश यादव उर्फ आशु अपनी मां प्रेमलता के साथ देवपुर दवा लेने जा रहा था। रास्ते में सूर्यनगर क्रासिंग पार करते ही तीन लोग बाईक व दो लोग कार से प्रवेश की हत्या करने के गरज़ से पहले ही घात लगाए हुए बैठे थे। प्रवेश ने जैसे ही बाईक लेकर रेलवे क्रासिंग पार की , वैसे ही हमलावरों ने प्रवेश पर गोली चला दी। जिस पर प्रवेश जान बचाने के लिए बाईक छोड़कर चंद्रोदयनगर की गली में भागा। उसको भागता देख माॅ प्रेमलता व पिता राजेन्द्र भी बेटे को बचाने के लिए पीछे पीछे दौड़े ,लेकिन हमलावरों ने आशु की हत्या उसकेमाता पिता के सामने ही कर दी | घटना का संजाम देकर अभियुक्त भागने में भी सफल हो गए |

घटनास्थल पर डीसीपी रईस अख्तर, एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत, एसीपी काकोरी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी सहित पारा और काकोरी थाना की पुलिस भी मौके पर पहॅुची |पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद डीबीआर साथ में ले गई। घटना को लेकर मृतक प्रवेश के पिता राजेन्द्र यादव उर्फ राजू ने बल्दीखेड़ा निवासी राजेन्द्र वर्मा व शिवम और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है |
प्रवेश यादव उर्फआशु ने 11 मई 2017 में बल्दीखेड़ा निवासी शिवसागर लोधी उर्फ सौदागर की गायत्रीनगर में आवासीय पब्लिक स्कूल के पास हत्या कर दी थी। शिवसागर ने प्रवेश की बहन लक्ष्मी से 12 जुलाई 2016 को प्रेमविवाह कर लिया था। इसी से छुब्द होकर प्रवेश व उसके साथियों ने शिवसागर उर्फ सौदागर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर पारा पुलिस ने प्रवेश उर्फ आसू व अन्य लोगों को जेल भेजा था। प्रवेश बीते 19 जून 2020 को जमानत पर जेल से छूटकर आया था। हो सकता है कि प्रवेश की हत्या के तार इसी दुश्मनी से जुड़े हुए हों |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read