HomeCrimeपत्रकार सूरज पांडे की हत्या में महिला एसआई और ...

पत्रकार सूरज पांडे की हत्या में महिला एसआई और सिपाही पर हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

लखनऊ , संवाददाता | गुरुवार दोपहर पत्रकार सूरज पांडे का शव उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में शराब मिल के पीछे कानपुर-लखनऊ रेलवे लाइन पर पड़ा मिला था | पत्रकार की संदिग्ध मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया और कल देर रात शव का पोस्टमार्टम किया गया | पत्रकार की संदिग्ध मौत की तफ्तीश पुलिस जरूर कर रही है लेकिन खुद पुलिस विभाग के कर्मी इसमें आरोपी हैं |
बताते चलें कि नामज़द एसआई सुनीता चौरसिया और सिपाही अमर सिंह को निलंबित कर दिया गया है | पत्रकार की मौत के मामले में दोनों पर हत्या की साजिश रचने और पत्रकार को धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया था | महिला एसआई और सिपाही के समय पर थाने न पहुंचने पर स्वयं एसपी आनन्द कुलकर्णी ने ये कार्रवाई की है | एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए 6 सदस्यों की टीम बना दी गई है |

बताते चलें की गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास पत्रकार का संदिग्ध हालत में शव मिला था | सूरज पांडेय की मां लक्ष्मी देवी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी | इसमें महिला दरोगा सुनीता चौरसिया, सिपाही अमर सिंह व अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकाने व हत्या का आरोप लगाया था | सदर कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी देवी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली थी | इसमें महिला दरोगा सुनीता चौरसिया, सिपाही अमर सिंह व अज्ञात लोगों पर हत्या करने , षड्यंत्र रचने और धमकाने का मुकदमा दर्ज करवाया था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read