HomeUTTAR PRADESHनेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर...

नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर माल वाहनों की ओवरलोडिंग के होंगे इ-चालान

ओवरलोडिंग पर 20 हजार और हर टन पर 2 हजार रुपए का लगेगा अतिरिक्त जुर्माना

लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर जहाँ अब टोल प्लाजा पर माल वाहनों की ओवरलोडिंग चेक की जाएगी वहीँ आसानी से इ-चालान भी काटा जाएगा | दरअसल परिवहन विभाग इस व्यवस्था को तकनीक आधारित बनाने में जुटा है | कारण ये है कि विभाग के पास प्रवर्तन दलों की संख्या बहुत कम है, ऐसे में सघन रूप से जांच नहीं हो पा रही थी | यही कारण है कि अब तकनीक का सहारा लिया जा रहा है |
एनएचएआई परिवहन विभाग को माल वाहनों का डेटा ऑनलाइन भेजेगा, इस पर वाहन में स्वीकृत वजन से अधिक वजन पाया गया तो इ-चालान वाहन स्वामी को भेज दिया जाएगा | इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं |

बताते चलें कि यूपी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के 35 टोल प्लाजा हैं. इसके अलावा स्टेट हाइवे की बात करें तो इसके 5 और यूपी एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण के 4 टोल प्लाजा पर वे-इन-मोशन ब्रिज लगे हुए हैं | दरअसल परिवहन विभाग यूपी के हाईवे पर टोल प्लाजा में लगे कांटे के डेटा का इस्तेमाल करना जा रहा है |विभाग का मानना है कि जहाँ इस प्रयास से सड़क पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं ओवरलोडिंग से खराब होने वाली सड़कों की समस्या में भी कम हो आएगी |
परिवहन विभाग के अनुसार एनएचएआई के पूर्व और पश्चिमी महाप्रबंधकों के साथ ही सभी परियोजना निदेशकों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read