HomeCITYनेट परीक्षा में मुस्लिम छात्रा का हिज़ाब उतरवाने के मामले में शिक्षक...

नेट परीक्षा में मुस्लिम छात्रा का हिज़ाब उतरवाने के मामले में शिक्षक ने माँगी क्षमा

लखनऊ 15 जुलाई| लखनऊ के तेलीबाग में स्थित सैंट फ्रांसिस स्कूल में मुस्लिम छात्रा से नेट परीक्षा के दौरान हिजाब उतरवाने के मामले पर खबर के असर के बाद स्कूल प्रशासन ने हरकत में आने के बाद लिया मामले का संज्ञान| इस प्रकरण पर जब एन.एस. लाइव न्यूज़ ने स्कूल प्रशासन से बात कर सी.सी.टीवी फुटेज माँगा तो स्कूल के प्रबंधक ने पहले आना कानी कि फिर क्षमा माँगी |  यही नहीं छात्रा से अभद्रता करने वाले सी.बी.एस.सी हेड शानशनू को भी हटाए जाने की बात कही| लेकिन 13 जुलाई को उस छात्रा के पिता को उनके मोबाईल संख्या 7897264363 पर शानशनु ने फोन करके क्षमा माँगी और कहा कि यदि आपकी पुत्री मेरे कारण दुखी हुई है तो मै आपसे और आपकी पुत्री से क्षमा चाहता हूँ | परन्तु छात्रा आमना रिज़वी से जब उनके पिता ने पूरी बात बताकर शानशनु की रिकॉडिंग सुनाई तो उसने कहाँ कि यदि कोई व्यक्ति अपनी गलती को स्वीकार करके क्षमा मांगे तो उसको क्षमा कर देना ही महानता होती है और इसी कारण मैं उन्हें क्षमा करती हूँ |बताते चले कि आमना रिज़वी पुराने लखनऊ के मैदान एल.एच खां कश्मीरी मौहल्ला निवासी है और इसी वर्ष उन्होंने एम कॉम 76 प्रतिशत नंबर से पास किया है | वो स्वयं एक हिंदी समाचार पत्र मे संपादक है और कई यू ट्यूब चैनल मे एंकर भी है| हांलाकि उनका कहना है कि उनका मन तो यही था कि सी.सी.टी वी फुटेज के बाद वो उच्च न्यायालय मे रिट करके शानशनु के विरुद्ध कार्यवाही करवाती| लेकिन जब एक व्यक्ति अपनी गलती पर क्षमा मांग ले तो उसे अवश्य क्षमा करना चाहिए| क्योकि विद्रेश कि भावना मनुष्य को हैवान बना देती है |और क्षमा कर देने से समाज मे प्यार बढ़ाता है| उन्होंने कहा कि मै एन.एस लाइव न्यूज़ का धन्यवाद करती हु कि उसके कारण मेरे मामले का संज्ञान लिया गया और जो निष्कर्ष उच्च न्यायालय से निकलता वो यूँ ही निकल आया| उन्होंने  कहा कि मेरी समाज के लोगो से अपील है कि शत्रुता को भूलकर वो लोगो को क्षमा करने का हौसला पैदा करे जिससे समाज मे प्रेम, और भाईचारा पैदा हो|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read