HomeINDIAतमिलनाडु में नागपुर का शासन नहीं चलने देंगे : राहुल गाँधी

तमिलनाडु में नागपुर का शासन नहीं चलने देंगे : राहुल गाँधी

राहुल गाँधी को अमेठी में किया जा रहा था स्पाईनर गन से टारगेट :कांग्रेस

लखनऊ (सवांददाता) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सरकार में लाने के लिए जारी अभियान के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तमिलनाडु के कृष्णागिरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम तमिलनाडु के लोगों पर नागपुर का शासन नहीं चलने देंगे। तमिलनाडु पर शासन तमिलनाडु का ही कोई व्यक्ति करेगा। उन्होंने कांग्रेस की जीत से पहले ही एमके स्टालिन के मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा कर दी है|

बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बुधवार को अमेठी से नामांकन के दौरान उनके माथे पर कई बार हरे रंग की लाइट दिखाई पड़ी थी । कांग्रेस ने इसे सुरक्षा में बड़ी खामी करार दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को टारगेट किया जा रहा था। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के डायरेक्टर ने जांच के बाद गृह मंत्रालय को बताया कि यह मोबाइल की हरी लाइट थी, जो कांग्रेस समर्थकों के द्वारा ही फोटो लेने के दौरान इस्तेमाल की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read