HomeCITYचेहल्लुम के जुलुस पर संशय बरक़रार , आठ अक्‍टूबर को होगा चेहल्लुम

चेहल्लुम के जुलुस पर संशय बरक़रार , आठ अक्‍टूबर को होगा चेहल्लुम

लखनऊ,संवाददाता | हज़रत इमाम हुसैन (अस ) की याद में उठने वाला चेहल्लुम का जुलुस इस वर्ष उठेगा या नहीं ? ये कहना अभी मुश्किल है, क्योंकि अभी तक प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोई नई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है | हालाँकि इसके पूर्व जारी गाइड लाइन के अनुसार कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत दुर्गा पूजा मानाने की अनुमति प्रदान की गई है | ऐसे में दुर्गा पूजा के लिए खुले में पंडाल लगाकर धार्मिक कार्यक्रम या सांस्कृतिक आजोजन करने की इजाज़त दी गई है | इसमें 200 लोगों की इजाज़त शामिल रहेगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग आवश्यक रहेगा |
बताते चलें कि 15 अक्टूबर को दूसरी गाइड लाइन जारी की जाएगी लेकिन इस गाइड लाइन से पूर्व यानी 8 अक्टूबर को चेहल्लुम पड़ेगा ,इसलिए इस गाइड लाइन का लाभ 17 अक्टूबर को पड़ने वाले नवरात्रि को मिल सकता है लेकिन चेहल्लुम को नहीं |
अगर दुर्गा पूजा में 200 लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्यौहार मन सकते हैं तो चेहल्लुम का जुलुस भी 200 लोगों के साथ निकाला जा सकता है लेकिन शिया संप्रदाय से किसी धार्मिक गुरु को इसकी लिखित मांग भी करना होगी | वरना शायद सरकार चेहल्लुम के जुलूस को उठाए जाने की आज्ञा अपनी तरफ से देने वाली नहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read