HomeCITYगोसाईगंज थाना इंचार्ज की शह पर हो रहा है अवैध खनन, भट्टा...

गोसाईगंज थाना इंचार्ज की शह पर हो रहा है अवैध खनन, भट्टा स्वामी भरते हैं इनकी झोलियाँ

अवैध खनन पर वर्जन लेने गए पत्रकारों को भट्टा स्वामी ने बुरी तरह पीटा  

लखनऊ संवाददात । लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित दबंग भट्ठा स्वामी द्वारा पुलिस की संरक्षा में अवैध खनन करके लाखों रूपए का कारोबार किये जाने की सूचना मिलने के बाद कवरेज करने गई की पत्रकारों की टीम ने ग्राम क़ादी खेड़ा पोस्ट अमेठी थाना गोसाईं गंज जिला लखनऊ निवासी शिवम वर्मा से मुलाक़ात की , दरअसल यही वो व्यक्ति है जिसने इस अवैध खनन की सूचना पत्रकारों को दी थी । जब पत्रकारों ने शिवम से पूरी घटना की जानकारी ली तो पता चला की भट्टा मालिक ने उसके खेत (गाटा संख्या 1431) के पास स्थित 8 फिट की रोड को भी काट डाला और लगभग 12 फिट गहरान तक अवैध खनन कर उसकी ईंटें भी बनवाकर बेच दी । शिवम वर्मा का आने जाने का रास्ता पूरा खत्म कर दिया गया । इसके अतिरिक्त भी उसने कई और राज़ बताए । जानकारी की पुष्टि करने के लिए जब एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर के ब्यूरो क्षितज कान्त और स्थानीय वरिष्ट पत्रकार रविन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे तो 8 फिट का रास्ता खुदा हुआ पाया और बिना नंबर के जो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी ढो रहा था उसने भी अपने दिए बयान में स्पष्ट भट्टा मालिक का नाम लिया जिसकी विजुअल भी इन पत्रकारों के पास मौजूद है । इसके बाद पत्रकारों की टीम भट्टा स्वामी आशीष वर्मा के कार्यालय पहुंची और उनसे उनका वर्जन लेना चाहा उन्होंने कैमरे को देखते ही अपना आपा खो दिया और हाथ पाई पर उतारू गए यही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए लातों घूसों से मारते हुए सब पत्रकारों को अपने कार्यालय से निकालते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया ।

गोसाईगंज पुलिस ने किया पत्रकारों को अपमानित , दबंग भट्टा स्वामी का किया आदर व सम्मान
दबंग भट्टा स्वामी के कार्यालय से अपनी जान बचाकर भागे ये पत्रकार पुलिस से इस प्रकरण की शिकायत करने आए तो गोसाईगंज के इंस्पेक्टर ने उल्टा इन पत्रकारों को ही बातें सुननी शुरू कर दी । उन्होंने पत्रकारों को खरी खोटी सुनते हुए कहा कि आप लोग वर्जन लेने क्यों गए ? उन्होंने जब भट्टा स्वामी को बुलवाया तो पत्रकारों पर दबाओ बनवाने के लिए अपने चहीते दबंग भट्टा मालिक से नई कहानी लिखवा दी । कहानी में लिखवाया गया कि पत्रकारों ने 5 लाख रूपए की लूट कर ली है । इंस्पेक्टर ने सोचा कि ये पत्रकार तभी अपने साथ हुए अत्याचार को भूल सकेंगे जब इनको ये आभास करवाया जाए कि तुम लोग जेल जा सकते हो । हालाँकि गोसाईगंज थाना इंचार्ज पत्रकारों को डरा नहीं सके और देर रात तक कोई फैसला नहीं हो सका इतना ज़रूर हुआ की थाना इन्चार्ज ने कहा की तुम लोग पत्रकार न होते तो अबतक हवालात में बंद होते । गोसाईगंज जैसे अगर देश में इंस्पेक्टर होने लगे तो पत्रकार पीड़ित का तो वर्जन ले सकेंगे लेकिन आरोपित से उसका बयान लेने से कतराने लगेंगे । इंस्पेक्टर की इन बातों का प्रमाण मेरे पास अभी भी मौजूद है । हालाँकि पीड़ित पत्रकारों ने आज पुलिस कमिश्नर को प्राथना पत्र देकर साक्ष्य के आधार पर निष्पक्ष जाँच कर इंस्पेक्टर और भट्टा स्वामी के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read